टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर से कब उतरेगा इंस्टा रील बनाने का बुखार?
युवा खिलाड़ियों से लबरेज टीम इंडिया है न्यूजीलैंड दौरे पर।
अद्यतन - नवम्बर 18, 2022 3:23 अपराह्न

टीम इंडिया के खिलाड़ी अब टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार से आगे बढ़ चुके हैं, वहीं अब टीम का फोकस आगे आने वाले मैचों में जीत दर्ज करने पर है। लेकिन दूसरी ओर इन खिलाड़ियों के ऊपर सोशल मीडिया का भूत ऐसा सवार है कि ये, कुछ और नहीं सोच पाते हैं जिसके चलते इंस्टाग्राम पर इनकी आए दिन नई रील्स आती रहती है।
टीम इंडिया को पहले मैच में मिली निराश
जी हां, टीम इंडिया को आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया और लगातार बारिश के साथ-साथ मैदान गिला होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। अब इस सीरीज में सिर्फ 2 ही मैच बचे हैं, इसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन होगा।
BCCI ने सोशल मीडिया पर दी मैच ना होने की जानकारी
कब रील बनाना छोड़ेंगे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी?
*युवा खिलाड़ियों से लबरेज टीम इंडिया है न्यूजीलैंड दौरे पर।
*वॉशिंगटन सुंदर ने इस दौरान इंस्टाग्राम पर एक रील की है शेयर।
*इस रील वीडियो में समंदर से टीम इंडिया के खिलाड़ी बाहर आते दिख रहे हैं।
*किसी भी खिलाड़ी ने नहीं पहन रखी है इस रील वीडियो में शर्ट।
बिना शर्ट के नजर आए वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी
टी-20 सीरीज सीरीज के लिए ये है टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक