बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन में की काफी बढ़ोत्तरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन में की काफी बढ़ोत्तरी

Ranji Trophy. (Photo Source: Twitter)
Ranji Trophy. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का पिछले हफ्ते ही नयें वार्षिक अनुबन्ध आया था, जिसमे सीनियर खिलाड़ियों के वेतन में काफी अधिक वृधि देखने को मिली थी और इसमें इस बार एक ग्रेड और जोड़कर ए+ बनाया गया था जिसमे उन खिलाड़ियों को जगह दी गयीं जो तीनों फॉर्मेट में रेगुलर रूप से खेलते है. अब बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन में भी वृधि करते हुए बीसीसीआई के कुल राजस्व से 26 प्रतिशत का शेयर देने की बात कही है. पिछले काफी समय से इस बैट को लेकर विवाद चल रहा था कि बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों की तरफ अधिक ध्यान नहीं देती है.

हर सीजन कम से कम 26 लाख

एक खबर के अनुसार घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों को एक सीजन के लिए अब कम से कम 26 लाख रूपये देने का विचार चल रहा है जिसमे रणजी ट्राफी, दुलीप ट्राफी, सैयदमुस्ताक अली ट्राफी और विजय हजारे ट्राफी शामिल होगी. और 26 लाख रूपये देना एक वेतन ने बहुत बड़ी बढ़ोत्तरी है.

ये अच्छी बढ़ोत्तरी है

बीसीसीआई के प्रशासको की समिति के चेयरमैन विनोद रॉय ने का इस मामले से जुड़ा बयान टाइम्स ऑफ इंडिया में छपा जिसमे उन्होंने कहा कि “यदि किसी घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी को पहले एक सीजन के लिए 10 लाख रुपये मिलते थे तो अब उसे 20 लाख रूपये दिए जायेंगे इसके अलावा बीसीसीआई भी अपनी तरफ से 6 से 7 लाख राजस्व शेयर से देगी जिसके बाद एक सीजन में किसी भी खिलाड़ी को 26 लाख रूपये तक मिलेंगे. वेतन में ये बढ़ोत्तरी काफी अच्छी है क्योंकी इससे पहले एक घरेलू खिलाड़ी को एक मैच खेलने पर 10000 रूपये एक दिन के दिए जाते थे लेकिन अब उन्हें 35000 रूपये दिए जायेंगे जो पहले से काफी बेहतर है.”

दूसरी नौकरी ना करनी पड़े

विनोद रॉय ने अपने इस बयान में आगे कहा कि “जो भी टीम अधिक मैच खेलेगी जैसे नॉकआउट में पहंचने वाली टीम उनके खिलाड़ियों को और अधिक पैसे मिलेंगे क्योंकी उन्होंने अधिक मैच खेले है.” बीसीसीआई का घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन को इतना बढ़ाने के पीछे का कारण घरेलू खिलाड़ी ऑफ सीजन मार्च से सितम्बर के बीच में कोई दूसरी नौकरी ना करनी पड़े ये भी है.

close whatsapp