भारत के वनडे स्पेशलिस्ट क्रिकेटरों को रणजी खेलने की अनुमति नही
अद्यतन - नवम्बर 23, 2017 3:49 अपराह्न
![Yuzvendra Chahal](https://hindi.crictracker.com/wp-content/uploads/2017/11/Yuzvendra-Chahal.jpg)
भारत ने अपने वनडे के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को रणजी मैच में खेलने से रोका. एक अंग्रेजी अखबार को मिली जानकारी के अनुसार भारत के वनडे के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को पिछले एक साल के दौरान रणजी मैच में खेलने से रोक दिया.
बैंगलुरू की नेशनल क्रिकेट अकैडमी में ट्रेनिंग और रिकवरी से गुजर रहे है खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, यजुर्वेद चहल, अक्षर पटेल, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक. इन खिलाड़ियों में माना जा रहा है कि चहल और बुमराह को रणजी मैच नही खेलने को कहा गया था जबकि कार्तिक ने हिप स्ट्रेन और केदार ने चोट की वजह से रणजी मैच के अंतिम राउंड मैच नही खेलने की बात कही थी. जब की हार्दिक पांड्या आप खुद श्रीलंका और भारत के टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेने की बात कही थी.
बीसीसीआई के अधिकारी की माने तो यजुर्वेद चहल ने हरियाणा की ओर से मैच खेलने की अनुमति टीम मैनेजमेंट से मांगी थी लेकिंन उन्हें इजाजत नही मिली. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट अकैडमी में ही रुकने को कहा गया था. बीसीसीआई की माने तो इन खिलाड़ियों को चोट से बचाने के लिए ऐसा किया गया. जो सभी वनडे टीम के लिए अच्छा हो रहा है क्योंकि घरेलू मैच के दौरान चोट लगने की आशंका ज्यादा होती है वही भारतीय टीम अगले ही महीने होने वाले श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने जा रहे है. चहल और युवराज सिंह भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में है.
टीम के 6 खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद हरियाणा टीम ने चहल को लेने की मांग की थी साथ ही गुजरात टीम प्रबंधन ने बुमराह और पटेल की मांग की थी लेकिन सभी की मांग को भारतीय टीम प्रबंधन ने खारिज कर दिया. सीमित ओवर के फॉर्मेट के संसाधनों को मैनेज करने की बात की जाए भारतीय टीम प्रबंधन इस पर ज्यादा ध्यान देती है.