Breaking: भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

Breaking: भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान

केदार जाधव ने भारत के लिए आखिरी मैच फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था।

Kedar Jadhav (Photo Source: Getty Images)
Kedar Jadhav (Photo Source: Getty Images)

भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था। आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए केदार जाधव ने अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें फाइनल लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई थी।

आईपीएल और नेशनल टीम से सभी दरवाजे बंद होने के बाद केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने करियर को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है। जाधव ने आज (3 जून) क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Kedar Jadhav ने सोशल मीडिया के जरिए किया संन्यास का ऐलान

केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए लिखा,

1500 घंटो से मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद, मुझे अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर समझेंं।’ 

केदार जाधव ने 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। वहीं फिर 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था। जाधव ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 10 अक्टूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में केदार जाधव का प्रदर्शन

केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे मैचों में 42.09 के औसत और 101.61 की स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। वहीं 9 टी20 मैचों में 20.33 के औसत और 123.23 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए हैं।

आईपीएल में केदार जाधव का प्रदर्शन

केदार जाधव आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। जाधव ने 95 आईपीएल मैचों में 22.37 के औसत 123.14 की स्ट्राइक रेट से 1208 रन बनाए हैं।

close whatsapp