मोहम्मद शमी के विवाद पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कुछ भी कहने से किया गया मना

Advertisement

Mohammed Shami of India looks on. (Photo by Paul Kane/Getty Images))

मोहम्मद शमी जिनका क्रिकेट जीवन इस समय किस असमंजस की स्थिति में है वह पूरा देश जानता है. 1 हफ्ते पहले उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके उपर जिस तरह के आरोप लगायें थे उसके बाद उनको पहले बीसीसीआई से वार्षिक अनुबंध से हाथ धोना पड़ा उसके बाद आईपीएल में भी खेलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुईं है.

Advertisement
Advertisement

मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया

हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी के उपर किसी दूसरी महिला के साथ संबंध होने के साथ ही उन पर हत्या की कोशिश और मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगाया जिसके बाद बीसीसीआई ने फिक्सिंग के आरोप की जांच पूरी होने तक शमी के साथ सारें सम्बन्ध खत्म कर दिए है जिस पर सोमवार को पूरी रिपोर्ट आनी है उसके बाद ही शमी के को आईपीएल में खिलाना या नहीं इसपर निर्णय लिया जा सकेगा.

भारतीय खिलाड़ियों को दूर रहने की हिदायत

यदि शमी के उपर लगे सारे आरोप सही पाए जाते है तो उनका क्रिकेट करियर यहीं पर खत्म हो जायेगा. भारतीय टीम के खिलाड़ी जो इस समय श्रीलंका में ट्राई सीरीज खेलने के लिए पहुंचे है उन्होंने भी शमी के साथ अपनी दूरियाँ इस एमी बनाकर रखी है. जो तेज गेंदबाज कुछ दिन पहले तक रोहित शर्मा, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करता है उन्होंने अब दुरी बना लिया है.

टीम मैनेजमेंट से मिला निर्देश

भारतीय टीम मैनजमेंट ने कोलम्बो में शमी के इस विवाद से टीम के बाकी खिलाड़ियों को दूर रहने के लिए कहा है. एक्सट्राटाइम में छपी एक खबर के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को इस पूरे मामले में कोई भी बयान देने से साफ़ तौर पर मना किया गया है और इसी कारण कोई भी खिलाड़ी इस मुद्दे पर अभी तक कुछ भी नहीं बोला है. वहीँ सीओए चेयरमैन विनोद रॉय ने इस पूरे मामले को एंटी करप्शन यूनिट को भेज दिया है.

यहाँ पर देखिये मोहम्मद शमी और हसीन जहां का पूरा विवाद

Advertisement