'इसके आने से भारतीय क्रिकेट का स्तर बदला है'- IPL के 15 साल पूरा होने पर इरफान पठान ने लीग की तारीफ में पढ़े कसीदे - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘इसके आने से भारतीय क्रिकेट का स्तर बदला है’- IPL के 15 साल पूरा होने पर इरफान पठान ने लीग की तारीफ में पढ़े कसीदे

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग है आईपीएल।

Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)
Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)

आईपीएल की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी लीग में की जाती है। पिछले 15 सालों से दुनिया के अलग-अलग कोनों के खिलाड़ी इस लीग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। इस लीग में खेलकर कई शानदार और युवा खिलाड़ियों ने नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की की है। इस साल आईपीएल का 15वां सीजन खेला जाएगा। लगातार बढ़ते सीजन के साथ यह लीग ज्यादा लोगों का ध्यान खींचते हुए नजर आई हैं।

ब्रॉडकास्टिंग तकनीक के चलते यह लीग दुनिया में अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित की जाती है। आईपीएल से लंबे समय से जुड़े इरफान पठान आईपीएल के 15 साल पूरे होने पर लीग की उपयोगिता और इसके सफल होने पर अपने विचार रखते हुए नजर आ रहे हैं।

आईपीएल में फैंस को विविधता मिलती हैं- इरफान पठान

आईपीएल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलगु, कन्नड जैसे भाषाओं में प्रसारित होती है। आईपीएल में मिलते इस विविधता से फैंस लीग को और भी ज्यादा मजेदार तरीके से देखते और पसंद करते हुए नजर आते हैं। आप जिस भी भाषा में चाहो आपको आईपीएल की कमेंट्री सुनने को मिल जाती हैं। इरफान पठान ने आईपीएल के 15 साल पूरे होने पर अलग-अलग भाषाओं में लीग की कमेंट्री पर बात करते हुए कहा,

‘स्टार स्पोर्ट्स ने अलग-अलग भाषाओं को जोड़ कर सारा गेम ही बदल दिया है। पहले सिर्फ हिंदी और इंग्लिश हुआ करता था लेकिन अब हमारे पास तमिल, तेलगु, कन्नड और भी कई सारी भाषाओं में कमेंट्री हैं। दो साल पहले हमने गुजराती में भी कमेंट्री करनी शुरू की थी, जिसकी उम्मीद शायद कभी नहीं थी। आईपीएल ने रिजनल भाषाओं में लीग का प्रसारण कर लोगों को मनोरंजन किया है।’

 छोटे शहरों के खिलाड़ियों को मिलती हैं पहचान- इरफान पठान

इरफान पठान ने आगे बात करते हुए बताया कि सब आईपीएल साल 2008 में शुरू हुआ था। किसी ने इस लीग के इतने सफल होने के बारे में नहीं सोचा था। आज यह लीग दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग है। जो कि आईपीएल फैंस नहीं पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। लीग के चलते भारतीय क्रिकेट के पर्यावरण में भी बदलाव हुआ।

इरफान पठान का मानना हैं कि आईपीएल से भारतीय क्रिकेट का सुनहरा दौर शुरू हुआ है। ब्राडकास्टिंग की बात आती हैं तो यह लीग को एक पायदान ऊपर ले गया है। लीग में बड़े शहर से आए लड़के छोटे शहरों के लड़कों से कंधे से कंधे मिलाकर चलते हैं। रिक्शा ड्राइवर और सफाई कर्मचारी के बच्चे दुनिया के बड़े क्रिकेट लिजेंड के साथ क्रिकेट खेलते हैं।

आईपीएल किस्मत के दरवाज़े खोलती हैं- इरफान पठान

इरफान पठान ने आगे बात करते हुए आईपीएल लीग से कई सारे खिलाड़ियों के किस्मत के दरवाजे खुलने की बात कही है। इरफान पठान ने कहा, ‘आईपीएल के चलते कई सारे खिलाड़ियों को मौका मिला है। उदाहरण के तौर पर अमोल मजूमदार जो घरेलू क्रिकेट में रन बना रहा था लेकिन उसको भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा था।’

‘लेकिन जैसा ही आपका दो या तीन आईपीएल सीजन सफल होता हैं आप सिलेक्टर के नजर में आ जाते हैं। आप आईपीएल के जरिए भारतीय टीम में आने का सफर पूरा करते हैं।’

close whatsapp