IND v AUS: पिता के निधन पर पीएम मोदी ने उमेश यादव को भेजा था लेटर

22 फरवरी 2023 को उमेश यादव के पिता का निधन हुआ था।

Advertisement

Umesh Yadav (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार नजर आए। आपको बता दें कि बीते कुछ दिन भारत के इस तेज गेंदबाज के लिए बेहद मुश्किल भरे रहे हैं। दरअसल उमेश यादव ने हाल ही में अपने पिता को खो दिया है। लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे उमेश के पिता का निधन 22 फरवरी को हुआ था।

Advertisement
Advertisement

इसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी इस मुश्किल भरे वक्त में उमेश यादव को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उमेश और उनके परिवार के लिए एक खास संदेश भेजा है।

नरेंद्र मोदी ने लिखा खास संदेश

नरेंद्र मोदी ने उमेश यादव के लिए अपने संदेश में लिखा कि, वह उमेश के पिता के निधन से अत्यंत दुखी है। एक पिता की मौजूदगी और उनका प्यार हर किसी के जीवन का सबसे बड़ा आधार होता है। इसी के साथ नरेंद्र मोदी ने उमेश यादव के करियर में उनके पिता के त्याग और समर्पण का भी जिक्र किया। और लिखा है कि उनके पिता हर वक्त और हर एक फैसले पर उमेश के साथ हमेशा खड़े रहे हैं।

उमेश यादव ने किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस खास जेस्चर पर उमेश यादव ने ट्वीटर पर धन्यवाद करते हुए लिखा, ‘मेरे पिता के दुखद निधन पर आपके शोक संदेश के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। यह संदेश मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है।’

वहीं बात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की करें तो, पहली इनिंग में उमेश यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन टीम इंडिया को फ्लॉप बल्लेबाजी के चलते 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच से 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Advertisement