कुलदीप यादव के ये आंकड़ें बताते हैं, वर्ल्डकप 2019 में अश्विन के लिए वापसी करना आसान नहीं

Advertisement

team india ( image source: twiiter)

टीम इंडिया मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर है। नेपियर वनडे टीम इंडिया 8 विकेट से जीत चुकी है। कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Advertisement
Advertisement

कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाज़ी के बाद न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से बिखर गई।

पांच मैचों की सीरीज़ में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। आज हम आपको कुलदीप यादव के उन आंकड़ों के बारे में बताएंगे। जिनसे पता चलता है कि ये गेंदबाज़ टीम इंडिया के लिए साल 2019 के वर्ल्डकप के लिए तुरुप का इक्का साबित होने वाला है।

इतना ही नहीं कुलदीप यादव के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर आर अश्विन का टीम में लौटना मुश्किल लग रहा है।

विदेशी ज़मी पर टॉप चार टीमों के खिलाफ पहले वनडे में दमदार प्रदर्शन

Kuldeep Yadav. (Getty Images)

कुलदीप यादव की सबसे बड़ी ताकत यह है कि ये गेंदबाज़ अपने घरेलू मैदान से ज़्यादा विदेशी मैदान पर घातक साबित हो रहा है।

कुलदीप यादव के अगर विदेशी दौरों पर चार बड़ी टीमों के खिलाफ पहले मैच के आंकड़ें की बात करें तो यह काफी बेहतरीन हैं।

कुलदीप यादव ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ अपने पहले वनडे में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप यादव ने 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ कुलदीप यादव ने 54 रन देकर 2 विकेट चटकाए। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमी पर कुलदीप ने 39 रन देकर 4 विकेट झटक डाले।

रिकॉर्ड जो बनाता है लाजवाब

कुलदीप यादव के नाम 73 विकेट हैं। जिसमें से 20 विकेट उन्होंने भारतीय धरती पर लिए हैं। जबकि 73 विकेट इस गेंदबाज़ के नाम केवल विदेशी धरती पर हैं।

कुलदीप यादव विदेशी पिचों पर कारगर साबित हो रहे हैं। साल 2019 का वर्ल्डकप इंग्लैंड में होना है। ऐसे में इस गेंदबाज़ को टीम में मुख्य रूप से जरुर खिलाने पर विचार किया जाएगा।

इंग्लैंड की पिच पर ये चाइनामैन गेंदबाज़ अपनी फिरकी से मैच का रूख भारत के पक्ष में मोड़ सकता है।

Advertisement