महा मुकाबले के लिए टीम इंडिया है तैयार, एक बार फिर से पाकिस्तान की होगी आज करारी हार!
New York में आज खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच।
अद्यतन - Jun 9, 2024 11:12 am

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज सबसे बड़ा मुकाबला होना जा रहा है, जहां टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा। मेगा टूर्नामेंट में होने वासे इस मैच से हर बार ICC की चांदी हो जाती है, तो दूसरी ओर फैन्स के साथ-साथ खिलाड़ी भी इस महा मुकाबले को खेलने के लिए उत्साहित होते हैं और ऐसा ही उत्साह अभ्यास सत्र के दौरान रोहित की सेना में देखने को मिला है।
पाकिस्तान टीम पहले से दबाव में है इस समय काफी
जी हां, टीम इंडिया के खिलाफ जब पाकिस्तान टीम खेलने उतरेगी, तो ये टीम काफी दबाव में होगी। जिसका कारण है USA के खिलाफ मिली हार, जी हां बाबर की टीम ने टूर्नामेंट का आगाज हार के साथ किया था और ये USA के खिलाफ सुपर ओवर में मैच हार गई थी। ऐसे में अगर आज भी पाक टीम मैच हार जाती है, तो इस टीम के लिए सुपर-8 की डगर काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगी। दूसरी ओर टीम इंडिया ने जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत करी थी, जहां रोहित की सेना ने आयरलैंड को मात दी थी अपने पहले ही मैच में।
टीम इंडिया एक बार फिर से पाक टीम का बुरा हाल करने वाली है!
*New York में आज खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच।
*अभ्यास सत्र में भारतीय खिलाड़ी दिखे उत्साह से लबरेज और काफी खुश।
*इस दौरान टीम ने बनाया खास प्लान, कोच द्रविड़ ने की रोहित-विराट से बात।
*टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित की टीम ने पाकिस्तान को दी थी करारी मात।
अभ्यास सत्र से टीम इंडिया की ये तस्वीरें आई सामने
पाक टीम के कोच ने भी दिया मैच से पहले बयान
INDvsPAK मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।