गिल, शर्मा और कोहली की हुई बल्ले-बल्ले, टॉप 10 बल्लेबाजी रैंकिंग में इन तीनों शेरों ने बनाई अपनी जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

गिल, शर्मा और कोहली की हुई बल्ले-बल्ले, टॉप 10 बल्लेबाजी रैंकिंग में इन तीनों शेरों ने बनाई अपनी जगह

शुभमन गिल अब आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं।

Rohit Sharma and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

ICC पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी जगह बनाई है। जनवरी 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हुए हैं।

एशिया कप 2023 के राउंड 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल ने 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। यही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 121 रनों की महत्वपूर्ण ओपनिंग साझेदारी की थी। शुभमन गिल अब आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं।

यही नहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 53 रनों की शानदार पारी खेली थी और इसी वजह से वो अब 8वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। विराट कोहली ने सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। विराट कोहली इस रैंकिंग में 9वें पायदान पर पहुंच चुके हैं।

सितंबर 2018 में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टॉप 10 बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में अपनी जगह बनाई थी। इस रैंकिंग में इस समय बाबर आजम पहले स्थान पर है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक पांचवें और फखर ज़मान 10वें पायदान पर है।

टेम्बा बावुमा की रैंकिंग में भी हुआ इजाफा

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। उन्होंने पिछली आठ वनडे पारियों में तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। उनकी रैंकिंग में भी काफी इजाफा हुआ है। वो अब 11वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर चौथे, ट्रेविस हेड 20वें और मार्नस लाबुशेन 45वें स्थान पर पहुंच चुके है।

भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल 37वें और ईशान किशन 22वें पायदान पर आ चुके हैं। गेंदबाजों में बात की जाए तो कुलदीप यादव ने श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों टीमों के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और अब वो 7वें स्थान पर पहुंच चुके है। एडम ज़म्पा चौथे, हारिस रउफ 21वीं और जसप्रीत बुमराह 27वीं रैंकिंग प्राप्त कर चुके हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए