भारत में एक और टी-20 लीग का होने जा रहा है आगाज; क्रिस गेल से लेकर सहवाग-रैना सभी आएंगे एक्शन में नजर

देहरादून का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस क्रिकेट के महाकुंभ का केंद्र बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Advertisement

Indian Veteran Premier League. (Image Source: X)

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) एक ऐसा मंच हैं, जहां दुनियाभर के नामी और रिटायर्ड दिग्गज खिलाड़ी एक्शन में नजर आने वाले हैं, जो फैंस के लिए निश्चित ही रोमांचक ट्रीट होगी। इस टी-20 टूर्नामेंट का पहला संस्करण 23 फरवरी से देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने के लिए तैयार है।

Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, भारत के वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) की शोभा बढ़ाने वाले हैं। यह बहुप्रतीक्षित टी-20 लीग बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य दुनियाभर के दिग्गजों को एक मंच पर एक-साथ लाना है।

23 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाला हैं IVPL 2024

इस बीच, 23 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले IVPL 2024 में छह टीमें प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) में भाग लेने वाली टीमों में VVIP उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस शामिल हैं। IVPL 2024 में प्रत्येक टीम में दुनिया भर से चार से पांच प्रतिष्ठित खिलाड़ी होंगे।

“हम आईपीएल के बाद भारत में सर्वश्रेष्ठ लीग बनाने की कोशिश कर रहे हैं”

BVCI के कार्यवाहक अध्यक्ष और IVPL के अध्यक्ष श्री प्रवीण त्यागी ने कहा, “हम आईपीएल के बाद भारत में सर्वश्रेष्ठ लीग बनाने की कोशिश कर रहे हैं, हमने क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना जैसे विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को साइन किया है। यह भारत में वेटरन क्रिकेट के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करेगा और साथ ही यह वेटरन क्रिकेटरों के लिए जादू की तरह काम करेगा, जो दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ खेलने के अपने जुनून को जी रहे हैं। हम अपने पहले सीजन के लिए उत्साहित हैं। सभी लाइव मैच यूरो स्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर भी उपलब्ध होंगे। पहले सीजन के लिए कई अन्य रोमांचक अवसर होंगे।”

देहरादून का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस क्रिकेट के महाकुंभ का केंद्र बनने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो फैंस को अपने पसंदीदा क्रिकेट आइकन को एक्शन में देखने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

Advertisement