खास मौके पर संजू की वाइफ ने अपने प्यार को दिया सरप्राइज

आज यानी 11 नवंबर को भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Advertisement

Sanju Samson (Pic Source-Twitter)

आज यानी 11 नवंबर को भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज ने अपना जन्मदिन काफी शानदार तरीके से मनाया और उसकी वीडियो उनकी पत्नी चारुलता सैमसन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की।

Advertisement
Advertisement

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि संजू सैमसन अपनी पत्नी चारुलता सैमसन के साथ जन्मदिन का केक काट रहे हैं। दोनों ही काफी खुश हैं। इस वीडियो में लिखा हुआ है कि पहले केक को कट करें और फिर कैंडल में फूंक मारे।’

संजू सैमसन के जन्मदिन की यह रही वीडियो:

संजू सैमसन ने भारत की ओर से अभी तक 10 वनडे और 16 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 10 वनडे में उन्होंने 73.15 के औसत और 106.14 के स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए हैं। वहीं 16 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 21.14 के औसत और 135.16 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं।

IPL 2022 में संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था। संजू सैमसन ने अभी तक 138 IPL मुकाबलों में 29.14 के औसत और 135.72 के स्ट्राइक रेट से 3526 रन बनाए हैं।

बता दें, 18 नवंबर से न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जहां एक तरफ टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं वहीं वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा शिखर धवन को मिला है। इन दोनों ही प्रारूपों की टीम में संजू सैमसन को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। अब देखना यह होगा कि इस दौरे में संजू सैमसन कैसा प्रदर्शन करते हैं।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए यह रही टी-20 और वनडे टीम:

इंडिया टीम टी-20 सीरीज के लिए:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

इंडिया टीम वनडे सीरीज के लिए:

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक

Advertisement