अय्यर-राहुल के फिट नहीं होने पर भारत की बल्लेबाजी क्रम में होगी फेरबदल!, कोहली छोड़ सकते हैं नंबर-3 का स्थान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अय्यर-राहुल के फिट नहीं होने पर भारत की बल्लेबाजी क्रम में होगी फेरबदल!, कोहली छोड़ सकते हैं नंबर-3 का स्थान

अय्यर-राहुल के फिट नहीं होने पर भारत के पास बैकअप कौन है?

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। भारतीय टीम टूर्नामेंट की प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही है, क्योंकि वह मेजबान है। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी भी इन्हीं परिस्थितियों में खेलकर बड़े हुए हैं। भारत टीम कॉम्बिनेशन को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के चलते कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। वहीं माना जा रहा है कि वे एशिया कप में खेल सकते हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में बताया गया कि राहुल और अय्यर दोनों पूरी तरह फिट नहीं है और आगामी एशिया कप में उनका खेलना संदिग्ध है।

पिछले दिनों राहुल का अभ्यास करने का एक वीडियो सामने आया था, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वह 50 ओवर के गेम के लिए पूरी तरह फिट हैं। हालांकि, फैन्स को वीडियो देखने के बाद उम्मीद जगी की दाएं हाथ का बल्लेबाज लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा।

केएल राहुल भारत की एशिया कप और वर्ल्ड कप योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। वह वनडे में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर नंबर-5 पर भारत की पहली पसंद बने हुए हैं। इस पोजिशन पर उनके आंकड़े हाल के दिनों में काफी अच्छे हैं। अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो यह भारत के लिए झटका होगा।

श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से उबर रहे हैं और फिलहाल एनसीए में हैं। वह पिछले कुछ समय से वनडे में भारत के पक्के नंबर-4 बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने हर परिस्थिति में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके यह स्थान हासिल कर लिया है। उनकी गैरमौजूदगी में भारत के पास नंबर-4 पर कोई मजबूत बल्लेबाज नहीं है।

अय्यर-राहुल के फिट नहीं होने पर भारत के पास बैकअप कौन?

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने बैकअप की तलाश शुरू कर दी है। अगर राहुल और अय्यर समय पर फिट नहीं हुए तो सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन फेवरेट हो सकते हैं।

वनडे में टॉप-5 में बल्लेबाजी करते हुए सूर्या का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है, लेकिन नंबर-6 पर उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो वनडे में बल्लेबाजी की और उपयुक्त लगे। इस तरह सूर्यकुमार अय्यर-राहुल के रिप्लेसमेंट नहीं हो सकते।

दूसरी तरफ सैमसन ने कभी भी किसी भी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन उनके वनडे आंकड़े अच्छे हैं। उन्होंने हमेशा नंबर-4 या उससे नीचे बैटिंग भी की है, तो वह राहुल का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं, लेकिन देखा गया है कि भारतीय मैनेजमेंट ईशान किशन को पहली प्राथमिकता देता है।

विराट कोहली को नंबर-3 का स्थान छोड़ने के लिए कहा जा सकता है?

अगर राहुल और अय्यर एशिया कप के लिए अनफिट होते हैं तो भारत बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल कर सकता है। अगर ईशान किशन रोहित के साथ ओपनिंग करते हैं तो शुभमन कहां बल्लेबाजी करेंगे, ये सवाल उठता है। और गिल ने अपने करियर की शुरुआत में नंबर 3 या उससे नीचे ही बल्लेबाजी की है। अगर उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने को कहा जाता है तो इसका मतलब होगा कि विराट कोहली को वह स्थान छोड़ना होगा।

वहीं टीम मैनेजमेंट के लिए यह सबसे कठिन फैसला होगा। क्योंकि इस समय विश्व क्रिकेट में नंबर-3 पर विराट कोहली से बेहतर कोई वनडे क्रिकेटर नहीं है। वनडे में उन्होंने 12898 रनों में से 10777 रन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। उन्होंने 46 वनडे शतकों में से 39 इसी नंबर पर बनाए हैं।

अगर कोहली टीम की आवश्यकताओं के साथ सांमजस्य बिठाते हैं। उस स्थिति में कोहली नंबर-4, उसके बाद हार्दिक पांड्या नंबर-5 पर और सैमसन या स्काई नंबर 6 पर आ सकते हैं। यदि राहुल फिट होते हैं, जिसके अधिक संभावना है तो हार्दिक छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इस समय लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में हारिस राउफ सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक है: दिनेश कार्तिक

close whatsapp