ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारत के कोचिंग स्टाफ ने वानखेड़े की पिच का निरीक्षण किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारत के कोचिंग स्टाफ ने वानखेड़े की पिच का निरीक्षण किया

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े में होने वाला है।

भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का ग्रुप चरण खत्म हो चुका है। करीब 35 दिनों चले घमासान के बाद फैंस को 4 सेमीफाइनल टीमें मिल गई हैं। बता दें कि इस बार भारत के अलावा सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है।

तो वहीं अब वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत न्यूजीलैंड के सामना करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 15 नवंबर, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मैच से पहले मुंबई पहुंची टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ वानखेड़े की पिच का जायजा लेने के लिए मैदान पहुंचा है। बता दें कि आज वानखेड़े में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच Paras Mhambrey को देखा गया, जिसकी फोटो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

देखें भारतीय कोचिंग स्टाफ की ये वायरल फोटो

टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाना

गौरतलब है कि जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैन इन ब्लू अभी तक अजेय रही है। टीम ने खेले गए 9 मैचों में से 9 में जीत हासिल की है। लेकिन ये भी सच है कि भारत का आईसीसी के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उदाहरण के लिए 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच।

हालांकि, जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि रोहित की विराट सेना वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में कीवी टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

ये भी पढ़ें- Mohammad Amir निकले दूसरे विराट कोहली, लाइव शो के बीच बोले- बेन स्टोक्स, बेन स्टोक्स

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-