BBL 2023-24: लगता है निखिल चौधरी है शिखर धवन के सबसे बड़े फैन, टूर्नामेंट का पहला विकेट हासिल करने के बाद किया बेहतरीन सेलिब्रेशन - क्रिकट्रैकर हिंदी

BBL 2023-24: लगता है निखिल चौधरी है शिखर धवन के सबसे बड़े फैन, टूर्नामेंट का पहला विकेट हासिल करने के बाद किया बेहतरीन सेलिब्रेशन

इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेनस ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराया।

Nikhil Chaudhary (Pic Source-Twitter)
Nikhil Chaudhary (Pic Source-Twitter)

बिग बैश लीग 2023-24 का 21वां मुकाबला आज यानी 1 जनवरी 2024 को खेला गया था। यह मैच सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेनस के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेनस ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराया।

हालांकि मुकाबले के दौरान भारत के निखिल चौधरी ने इस टूर्नामेंट का अपना पहला विकेट हासिल करने के बाद Jatt-Gabru सेलिब्रेशन किया। यह सेलिब्रेशन वैसा ही है जैसा अनुभवी भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन कैच पकड़ने के बाद करते हैं। उन्होंने यह सेलिब्रेशन सिडनी थंडर के सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्राफ्ट का विकेट लेने के बाद किया।

यही नहीं निखिल चौधरी ने Nathan McAndrew को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। उनका यह सेलिब्रेशन कई लोगों को अच्छा लगा। इस मैच के दौरान निखिल चौधरी ने डेनियल सेम्स का भी कैच पकड़ा था लेकिन नाथन एलिस की यह गेंद नो बॉल थी।

यह रही वीडियो:

मैच की बात की जाए तो सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाए। इस मैच में सिडनी थंडर की ओर से कप्तान क्रिस ग्रीन ने 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33* रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि डेनियल सेम्स ने 21 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 25 रनों का योगदान दिया। होबार्ट हरिकेनस की ओर से निखिल चौधरी के अलावा क्रिस जॉर्डन और पैट्रिक डूली ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट कप्तान नाथन एलिस ने लिया।

होबार्ट ने 151 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर और 11 गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया। इस मैच में होबार्ट टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। होबार्ट हरिकेनस की ओर से Ben McDermott ने 34 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53* रनों की मैच जिताऊं पारी खेली। उनके अलावा Macalister Wright ने 25 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

होबार्ट हरिकेनस के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने ऐसा ही किया। यह होबार्ट टीम की इस सीजन की दूसरी जीत है। वहीं सिडनी थंडर ने अभी तक छह मैच में एक में जीत दर्ज किया जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए