दूसरे टी-20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन यहां जाने

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन से जुड़ी बड़ी खबर यहां पढ़े।

Advertisement

Photo Source: Twitter

भारत के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के नजदीकी संपर्क में आए 8 भारतीय खिलाड़ी दूसरे टी-20 के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे। इसके बाद फैन्स के मन में यही सवाल है कि आखिर इस मैच में वो कौन से खिलाड़ी होंगे जो टीम इंडिया की तरफ से खेलते नजर आएंगे। इस दौरान कुछ नए नाम भी टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं, जो अब तक सिर्फ अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement

 

क्या होगी संभावित प्लेइंग इलेवन?

लंका में मौजूद टीम पर नजर डाली जाए तो, वहां BCCI ने खिलाड़ियों का एक बड़ा दल भेजा है जिसमें से टीम का चयन होगा। हालांकि, इस टीम में पूरी तरह से संतुलन नहीं बन पाएगा जो टीम इंडिया के लिए मैच में एक कमजोर कड़ी साबित हो सकता है।

*मौजूदा खिलाड़ियों के तहत टीम में होंगे महज 4 बल्लेबाज।
*7 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया।
*धवन की जगह भुवी होंगे टीम के कप्तान।
*टीम इंडिया के साथ गए नेट गेंदबाजों पर भी बन सकता है कोई प्लान।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:  देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (WK), नितीश राणा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार (C),वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, राहुल चाहर, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

आइसोलेट हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की लिस्ट

कल क्रुणाल पंड्या के संक्रमित पाए जाने के बाद बोर्ड के मेडिकल स्टाफ ने उनके नजदीकी संपर्क में आए 8 खिलाड़ियों को तुरंत प्रभाव से आइसोलेट कर दिया था। इन सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई जो राहत देने वाली थी लेकिन एहतियात के तौर पर इन सभी खिलाड़ियों को बाकी बचे दोनों मैचों के लिए मैदान पर ना उतारने का फैसला लिया गया है।

ये खिलाड़ी आए थे क्रुणाल के नजदीकी संपर्क में

हार्दिक पांड्या
युजवेंद्र चहल
सूर्यकुमार यादव
पृथ्वी शॉ
कृष्णप्पा गौतम
शिखर धवन
ईशान किशन
मनीष पांडे

Advertisement