पाकिस्तान के इंग्लैंड से हारने के बाद सिर्फ इस तरह भारत पहुंच सकता है WTC के फाइनल में 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारत को कुल 6 टेस्ट मैच खेलने हैं।

Advertisement

Indian Test Team (Image Credit- Twitter)

भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। वहीं अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इस सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करनी होगी। बता दें कि WTC के फाइनल से पहले भारत को कुल 6 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें से दो मैच बांग्लादेश और चार मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड से हार जाने के बाद पाकिस्तान के WTC के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। इस हार के बाद पाकिस्तान WTC टेबल में छठे स्थान पर खिसक गया है तो इंग्लैंड एक पायदान ऊपर चढ़कर पांचवे स्थान पर आ गया है। भारत इस समय 52.08% अंको के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है।

इसके अलावा भारत जिसने पिछले साल WTC टेबल में दूसरे स्थान पर फिनिश किया था, अगर उसे इस बार WTC के फाइनल में पहुंचना है तो अपने बचे हुए 6 टेस्ट मैचों को हर हाल में जीतना होगा। अगर भारत ऐसा कर पाता है तो उसके जीत के अंकाे का प्रतिशत 68.06 हो जाएगा, जो उसे WTC के फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो भारत को नीचे दिए गए तीन समीकरणों के भरोसे रहना होगा।

भारत इस तरह कर सकता है WTC के क्वालीफाई-

1) बांग्लादेश सीरीज- बता दें कि WTC के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश को आगामी टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने की आवश्यकता होगी। बांग्लादेश के खिलाफ एक भी हार टीम इंडिया के WTC के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दे सकती है। हालांकि रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में यह थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।

2) ऑस्ट्रेलियाई चुनौती- बता दें कि भारत को WTC के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी। अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराती है तो उसे क्वालिफाई करने के लिए 64.35% प्रतिशत अंको की आवश्यकता होगी, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-0, 3-1 या 3-0 की जीत दर्ज करने के बाद ही यह स्थिति बन सकती है।

3) साउथ अफ्रीका पर निभर्रता- बता दें कि बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया को इस बात की भी प्रार्थना करनी होगी कि साउथ अफ्रीका अपने आगामी पांच टेस्ट मुकाबलों में से कम से कम तीन मैचों में हार दर्ज करे। अगर वे पांच में से तीन मैच जीत गए तो उनकी जीत का प्रतिशत 64.44 हो जाएगा, जिसकी वजह से टीम इंडिया को WTC की रेस से बाहर होना होगा।

Advertisement