भारत के अंडर-19 विश्व कप फाइनल का सफर 2000 से 2024 तक : जीत, चुनौतियां और रिकॉर्ड

आज हम आपको बताते हैं U19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है।

Advertisement

India U19 World Cup 2008 (Pic Source-Twitter)

आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 फरवरी को खेला गया था। भारतीय टीम ने लगातार पांचवीं बार इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई जबकि यह उनका इस टूर्नामेंट का 9वां फाइनल था। हालांकि 2024 सीजन की ट्रॉफी को भारतीय टीम अपने नाम नहीं कर पाई और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें करारी शिकस्त दी।

Advertisement
Advertisement

U19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले भारतीय टीम ने अपने सभी मैच जीते थे हालांकि फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप A में टीम ने अपने सभी तीन मैच बड़े अंतर से जीते थे और अंक तालिका में टॉप किया था। सेमीफाइनल में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। हालांकि भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

आज हम आपको बताते हैं U19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है।

2000

U19 World Cup 2000 (Pic Source-Twitter)

इस शानदार टूर्नामेंट के 2000 सीजन में भारत ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को कोलंबो में हराया था।

फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन ही बनाए। जवाब में युवराज सिंह और बाकी खिलाड़ियों की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से भारत ने इस मैच में जीत दर्ज की।

2006

Indias U19 World Cup 2006 (Pic Source-Twitter)

U19 वर्ल्ड कप के फाइनल में दूसरी बार भारत ने 2006 में जगह बनाई। हालांकि फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम में उसे समय रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, पीयूष चावला और रवींद्र जडेजा थे।

भारतीय टीम की कप्तानी उस सीजन में रविकांत शुक्ला ने की थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 109 रन बनाए जिसके जवाब में भारत 71 रन पर ऑलआउट हो गया।

2008

India U19 World Cup 2008 (Pic Source-Twitter)

इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के 2008 संस्करण में भारत ने कुआला लंपुर में DLS नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका को 12 रनों से हराया। इस टीम में मनीष पांडे और जडेजा भी मौजूद थे जबकि भारतीय टीम के कप्तानी विराट कोहली ने की थी।

टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन ही बनाए इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका को बारिश की वजह से 25 ओवर में 116 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट खोकर 103 रन ही बना पाया।

2012

Unmukt Chand. (Photo Source: Getty Images)

U19 वर्ल्ड कप 2012 में भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया था। उन्होंने यह मैच छह विकेट से जीता था। इस संस्करण में भारतीय टीम की कप्तानी उन्मुक्त चंद ने की थी।

भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 225 रन बनाए। जवाब में उन्मुक्त चंद की 111 रनों की नाबाद पारी की वजह से भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीता।

2016

WestIndies u19 Team

इस सीजन में भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह तो बनाई लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें हार झेलनी पड़ी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 145 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 146 रनों के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

2018

Prithvi Shaw. (Photo Source: Twitter)

U19 वर्ल्ड कप 2018 में भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम की ओर से मनजोत कालरा ने शतक जड़ा।

इस सीजन में भारतीय टीम के कप्तानी पृथ्वी शॉ ने की थी और इसमें शुभमन गिल और शिवम मावी जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे।

2020

Akbar Ali. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

U19 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में भारत को बांग्लादेश ने तीन विकेट से हराया था। प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही थी।

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को तीन विकेट रहते हासिल कर लिया। बांग्लादेश टीम की कप्तानी अकबर अली ने की थी।

2022

Raj Bawa. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

राज बावा के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 2022 सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया। भारत ने इंग्लैंड को हराकर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को जीता।

फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ राज बावा ने पहले गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके फिर अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी से 35 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

2024

Australia (Pic Source-Twitter)

U19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को भारतीय टीम अपने नाम नहीं कर पाई। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए। टीम की ओर से हरजस सिंह ने 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

जवाब में भारतीय टीम 174 रन पर ऑलआउट हो गई। सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने भारत के लिए 47 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

Advertisement