'वो मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं'- सूर्या की तारीफ में बोले डेल स्टेन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वो मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं’- सूर्या की तारीफ में बोले डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है।

Dale Steyn & Suryakumar Yadav
Dale Steyn & Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है। स्टेन का मानना ​​​​है कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गति और उछाल आगामी टी-20 विश्व कप में सूर्यकुमार के 360 डिग्री खेल के लिए अच्छा काम करेगा। बता दें कि, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

इसके अलावा, सूर्या ने हाल ही में खेले गए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में भी 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी। दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को और भी पुख्ता करने के लिए हाल ही में भारत  वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थी, जहां मेहमान टीम ने 13 रनों से जीत दर्ज की।

सूर्या मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं- डेल स्टेन

इसी बीच डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में कहा कि, “सूर्य ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद की गति का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। पर्थ, मेलबोर्न जैसी जगहों पर पिच में कुछ अतिरिक्त उछाल होती है जिसका आप फायदा उठा सकते हैं। आप फाइन लेग, विकेट के पीछे और मैदान के चारों ओर गेंद को मार सकते हैं। आप बैक फुट पर भी शॉट खेल सकते हैं। सूर्य ने कुछ अद्भुत बैक-फुट और फ्रंट फुट कवर ड्राइव खेले हैं।”

सूर्या की तारीफ में उन्होंने आगे कहा कि, “वह एक आलराउंड खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया में विकेट अच्छे हैं और बल्लेबाजों के लिए मददगार हैं। आप गेंद की गति का इस्तेमाल कर सकते हैं।  वह एक कमाल के 360 डिग्री प्लेयर हैं जो मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं। वह एबी डिविलियर्स का भारतीय वर्जन हो सकता है और जिस तरह के फॉर्म में वो अभी है निश्चित रूप से इस वर्ल्ड कप में सबसे प्रभावी साबित होगा।”

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। इस वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ करेगा। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट में खेला जाना है।

close whatsapp