Vistara के केबिन क्रू ने दिल छू लेने वाली स्पीच के साथ किया भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम का वेलकम

भारतीय टीम 18 अगस्त से 27 अगस्त तक जारी अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स में हिस्सा लेगी।

Advertisement

Indian Women For Blind. (Image Source: Twitter)

भारत की पहली दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम जल्द ही इतिहास रचने वाली है, क्योंकि वे जारी इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स (ISBA वर्ल्ड गेम्स) में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बर्मिंघम के लिए उड़ान भर चुकी हैं।

Advertisement
Advertisement

यह एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट है, जहां नेत्रहीन और आंशिक रूप से दृष्टिबाधित एथलीट कई खेलों में हिस्सा लेते हैं। हाल ही में, टाटा-एसआईए जेवी के स्वामित्व वाली Vistara एयरलाइन ने देश की पहली दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम की यात्रा को यादगार बनाया है। दरअसल, विस्तारा के केबिन क्रू ने इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स में हिस्सा लेने जा रही भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ की भारतीय महिला टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कृपया हमारे साथ उनके लिए चीयर करें: Vistara

खबरों के अनुसार, भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने 17 अगस्त को बेंगलुरु से मुंबई के लिए विस्तारा यूके 852 फ्लाइट से उड़ान भरी, जब क्रू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। केबिन क्रू ने फ्लाइट में दिल छू लेने वाली स्पीच के साथ टीम का स्वागत किया। फ्लाइट के कप्तान ने कहा: “देवियों और सज्जनों, आज हमारे साथ स्पेशल मेहमान हैं – क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया की भारतीय महिला टीम।

यहां पढ़िए: ‘किसी ने टीम में कोई जगह खरीद नहीं रखी है’- Ishan-Gill को लेकर आमने-सामने आए संदीप पाटिल और रवि शास्त्री

कुछ ही दिनों में वे बर्मिंघम में द इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह दृष्टिबाधित एथलीटों के लिए सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है, जिसमें 70 देशों के 1250 प्रतियोगी भाग लेंगे। कृपया हमारे साथ उनके लिए चीयर करें और टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दें।”

Vistara के क्रू ने भारतीय टीम के साथ सेल्फी भी ली

यात्री और Vistara क्रू भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम के लिए गर्व से ताली बजाते हुए नजर आए। वहीं, भारतीय क्रिकेट जर्सी पहनकर, अपने बोर्डिंग पास पकड़े हुए, विस्तारा क्रू के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। आपको बता दें, इस भारतीय टीम में विभिन्न दृष्टि वाले खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से 6 पूरी तरह से अंधे हैं, 5 बी2 श्रेणी में आते हैं, और शेष 6 बी3 श्रेणी में आते हैं।

Advertisement