भारतीय प्रशंसकों के लिए खुशखबरी, पहले टेस्ट में चोटिल मिचेल स्टार्क का खेलना मुश्किल

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरु हो रही है।

Advertisement

Mitchell Starc (Image Credit- Twitter)

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरु हो रही है। पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा। इसी के साथ पहले टेस्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उंगली में लगी चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और अभी इसको पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा।

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क की उंगली में चोट लग गई थी। वो कैच पकड़ने जा रहे थे लेकिन गेंद उनकी उंगली में लगकर बाउंड्री की ओर चली गई। इसी वजह से वो सिडनी में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में प्रतिभाग नहीं कर पाए और उससे बाहर हो गए। बारिश की वजह से तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। उनके 136 अंक है और अब उनका सामना भारत से होगा। वहीं भारत इस अंक तालिका में दूसरे स्थान पर 99 अंकों के साथ हैं।

अपनी चोट को लेकर मिचेल स्टार्क ने कही ये बात

पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में होगा। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा जबकि चौथा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

अमेजॉन प्राइम की द टेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लॉन्च के दौरान मिचेल स्टार्क ने कहा कि, ‘ मैं पहला टेस्ट मैच कर सकता हूं। हालांकि उम्मीद करता हूं कि मैं दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी कर सकूं अगर वो मुझे खिलाते हैं तो। नाथन लियोन के लिए मैं कुछ मदद कर सकता हूं। देखेंगे कि आगे क्या होता है।

मिचेल स्टार्क, कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की तिकड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। स्पिनर नाथन लियोन को भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा।

Advertisement