Ashes 2023: चोटिल नाथन लियोन बल्लेबाजी के लिए उतरे तो तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा लॉर्ड्स

चोटिल होने के बावजूद नाथन लियोन बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए।

Advertisement

Nathan Lyon (Pic Source-Twitter)

लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज (Ashes 2023) सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। लेकिन इस बीच मैच से नाथन लियोन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आते हुए दिख रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी को 325 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी और आखिरी विकेट के रूप में मजबूरन नाथन लियोन को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। जब वह मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे तो वह बुरी तरह कराह रहे थे और दर्द में दिखे। उनके लड़खड़ाकर चलने का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हुआ।

उन्होंने क्रीज पर मिचेल स्टार्क का साथ निभाया और एक 13 गेंदो में एक चौका लगाया। वह दौड़कर रन नहीं बना सकें, क्योंकि वह चल नहीं पा रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के इस जज्बे को पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सराहा। जब वह आउट होकर लौट रहे थे तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी सराहना की।

लियोन बैसाखी के सहारे चलते हुए आए थे नजर

बता दें कि मैच के दूसरे दिन गेंद को पकड़ने के प्रयास में नाथन लियोन चोटिल हो गए थे। वहीं तीसरे दिन उन्हें बैसाखी के सहारे चलते हुए देखा गया। ऐसा माना जा रहा है कि वह बाकी तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि लियोन पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान पर नहीं उतरे हैं। उनकी चोट गंभीर है और उन्हें ठीक होने में समय लग सकता है।

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ख्वाजा ने 12 चौको की मदद से 77 रन बनाए। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 279 रनों पर सिमट गई। इस तरह कंगारू टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा है।

ये भी पढ़ें- 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, स्कॉटलैंड से हारकर 2023 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

Advertisement