न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में लग सकता है तगड़ा झटका, अनुभवी बल्लेबाज चोटिल होने की वजह से हो सकता है टीम से बाहर

अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टी20 खेले जा चुके हैं और दोनों को मेजबान ने अपने नाम किया है।

Advertisement

Kane Williamson (Pic Source-Twitter)

इस समय न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच न्यूजीलैंड में ही 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टी20 खेले जा चुके हैं और दोनों को मेजबान ने अपने नाम किया है। हालांकि दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को हैमस्ट्रिंग की इंजरी हो गई थी और अब उनका बचे हुए टी20 मुकाबलों में खेलना मुश्किल लग रहा है।

Advertisement
Advertisement

दूसरे टी20 मुकाबले में हैमस्ट्रिंग की वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। केन विलियमसन Tauranga लौट चुके हैं और अब अपने स्कैन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल यह कहा जा सकता है कि Dunedin में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में केन विलियमसन नहीं हिस्सा ले पाएंगे। चौथे और पांचवें टी20 में केन विलियमसन का खेलना स्कैन के रिजल्ट पर निर्भर करेगा।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इस बात का खुलासा किया है कि युवा खिलाड़ी विल यंग चोटिल केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल होंगे। न्यूजीलैंड भी केन विलियमसन को लेकर जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करना चाहेगा क्योंकि इसके बाद टीम को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। स्टीड ने भी यह कहा है कि टेस्ट सीरीज के लिए केन विलियमसन का टीम में होना बेहद जरूरी है और इसी वजह से केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

केन विलियमसन को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहेगा न्यूजीलैंड

nzherald.com के मुताबिक न्यूजीलैंड के मुख्य कोच ने कहा कि, ‘जब टेस्ट मैच इतने पास है तो हम केन विलियमसन को लेकर जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करना चाहेंगे। उनके घुटने की सर्जरी काफी गंभीर थी और उसे पूरा सही होने में 12 से 18 महीने लगे थे। केन विलियमसन ने अपनी फिटनेस पर काफी अच्छा काम किया और जबरदस्त वापसी की। केन विलियमसन बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हम उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए जरूर देखना चाहते हैं।’

केन विलियमसन की जगह पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज Tim Seifert टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisement