ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022: अफगानिस्तान को लगा तगड़ा झटका, हजरतुल्लाह जजाई बीच टूर्नामेंट में हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022: अफगानिस्तान को लगा तगड़ा झटका, हजरतुल्लाह जजाई बीच टूर्नामेंट में हुए बाहर

हजरतुल्लाह जजाई को पेट और गुर्दे में परेशानी है और इसी वजह से वो बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

hazratullah zazai (pic source-twitter)
hazratullah zazai (pic source-twitter)

अफगानिस्तान टीम को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट के बीच में तगड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई अपने शरीर में कुछ परेशानी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

हजरतुल्लाह जजाई ने 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ 162* रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी जो पुरुषों के टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज को पेट और गुर्दे में परेशानी है और इसी वजह से वो बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

बता दें, अफगानिस्तान मैनेजमेंट ने जजाई की जगह अनुभवी बल्लेबाज गुलबदीन नईब को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया है। बता दें, अनुभवी खिलाड़ी अभी ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद है और उम्मीद लगाई जा सकती है कि अगले मुकाबले में वो खेलते हुए नजर आएंगे।

हजरतुल्लाह जजाई की कमी अफगानिस्तान को खूब खलेगी

बता दें, ग्रुप 12 स्टेज में अफगानिस्तान ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि दो बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने मात्र 7 रन बनाए थे। टीम को अभी भी अपना पहला मुकाबला जीतना है और आने वाले मुकाबलों में वो जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेगी।

टीम को अपना अगला मुकाबला 1 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है जबकि उनको अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 नवंबर को खेलना है। टीम काफी मजबूत है लेकिन उनको जजाई की कमी खूब खलेगी।

बता दें, हजरतुल्लाह जजाई ने अफगानिस्तान की ओर से 34 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.23 के औसत और 136.72 के स्ट्राइक रेट से 968 रन बनाए हैं, वहीं गुलबदीन नईब ने 52 टी-20 मुकाबलों में 19.28 के औसत और 122.59 के स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए हैं।

ये रही अफगानिस्तान की टीम:

मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज़, नजीबुल्लाह ज़दरान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फज़लहक फारूकी, गुलबदीन नईब , इब्राहिम ज़दरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, क़ैस अहमद, सलीम सफ़ी और उस्मान गनी

close whatsapp