कसुन रजिता ने छोड़ा अब्दुल्ला शफीक का आसान कैच तो फैंस को याद आए हसन अली

कसुन रजिता की खराब फील्डिंग का खामियाजा श्रीलंका क्रिकेट टीम को भुगतना पड़ा।

Advertisement

Kasun Rajita. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में पहले टेस्ट की चौथी पारी में चार विकेट की बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए दो मैचों को टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। 342 रनों का बचाव करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (160*) ने अंत तक शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को जीत दिला दी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, पाकिस्तान के लिए मैच अब्दुल्ला शफीक ने जीता, लेकिन चर्चा में श्रीलंका के कसुन रजीता है। दरअसल, कसुन रजिथा खराब फील्डिंग के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में है, क्योंकि फैंस मैच के महत्वपूर्ण चरण में एक आसान कैच छोड़ने के लिए उनकी तुलना पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली से कर रहे है।

कसुन रजिता की सोशल मीडिया पर हो रही है आलोचना

जब पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ यह मैच जीतने के लिए 19 रनों की जरूरत थी, तब अब्दुल्ला शफीक ने धनंजय डी सिल्वा के खिलाफ एक खराब स्वाइप शॉट खेला और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कसुन रजीता ने कैच लेने की लगभग पूरी कोशिश की, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सके।

कसुन रजिता के कैच ड्रॉप करने बाद सोशल मीडिया पर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को लेकर काफी मीम्स बनाए जा रहे है। फैंस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज की तुलना पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के साथ कर रहे हैं, जो अक्सर मैचों के दौरान महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़ देते हैं, और इसके नतीजे टीम को भुगतने पड़ते है।

पाकिस्तान के खिलाफ दिल तोड़ देने वाली हार के बाद खराब फील्डिंग के लिए श्रीलंका के तेज गेंदबाज की आलोचना की जा रही है। उन्होंने अपनी फील्डिंग क्षमताओं पर कड़ी मेहनत की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने एक आसान रन-आउट के मौके से चुकने से पहले दो कैच छोड़े थे। कसुन रजिता की खराब फील्डिंग का खामियाजा श्रीलंका क्रिकेट टीम को भुगतना पड़ा, क्योंकि उन्हें पहला टेस्ट चार विकेट से हारना पड़ा।

कसुन रजिता के ड्रॉप कैच पर प्रशंसकों की प्रतिक्रिया इस प्रकार है –

Advertisement