जानिए भारतीय क्रिकेटर्स के करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य - 5 का पृष्ठ 5 - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए भारतीय क्रिकेटर्स के करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

5. भारत के खिलाफ दुनिया भर के बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए टॉप 3 बेस्ट स्कोर में गेंदबाज ईशांत शर्मा ने निभाई अहम भूमिका

 Ishant Sharma
Ishant Sharma of India (Photo by Chris Hyde/Getty Images)

2011 में भारत इंग्लैंड की बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच में एलेस्टर कुक ने 294 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस मैच के दौरान ईशांत शर्मा ने कुक का कैच छोड़ा जिसका खामियादा उन्हें भुगतना पड़ा। ईशांत ने इस मैच की पहली इनिंग में 37.1 ओवर में सर्वाधिक 159 रन खर्च किए थे। बारत ये मैच एक इनिंग और 242 रन से हारा।

2012 में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में हुए टेस्ट मैच भी ईशांत ने माइकल क्लार्क का कैच छोड़ा। इस मैच में क्लार्क ने नाबाद 329 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में ईशांत शर्मा ने 33 ओवर में 144 रन खर्च किए। भारत को इस मैच में एक इनिंग और 68 रनों से हार मिली।

2014 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में ईशांत शर्मा ने एक बार फिर स्टार बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम का कैच छोड़ा। इस मैच में मैक्कुलम ने 302 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में ईशांत ने 45 ओवर में 164 रन खर्च किए थे।

Previous
Page 5 / 5

close whatsapp