जानिए भारतीय क्रिकेटर्स के करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Advertisement

cricket

भारत एक क्रिकेट प्रधान देश है जहां राष्ट्रीय खेल होने का दर्जा भले ही हॉकी को प्राप्त हो, लेकिन किसी खेल को फॉलो करने के मामले में क्रिकेट का नंबर सबसे पहले आता है। पहले के मुकाबले मौजूदा समय में आए दिन सैकड़ों रिकॉर्ड टूट रहे है और बन रहे है। ऐसे में आज हम आपको भारतीय क्रिकेटर्स के करियर से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहे है जो शायद ही आप जानते होंगे।

Advertisement
Advertisement

1. भारतीय स्पिनर बापू नाडकर्णी के नाम है टेस्ट में सर्वाधिक लगातार मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड

Bapu Nadkarni (Photo Souirce : Twitter)

भारतीय स्पिनर बापू नाडकर्णी के ने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में लगातार 21 ओवर मेडन डाले। आपको बता दें इस रिकॉर्ड को अब तक के क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं तोड़ पाया। बापू ने इस मैच में कुल 32 ओनर फेंके जिनमें 27 ओवर मेडन थे और महज 5 रन खर्च किए।

Page 1 / 5
Next

Advertisement