‘हमें ना सिखाएं कि रिवर्स स्विंग कैसे होता है’ इंजमाम उल हक की रोहित शर्मा को दो टूक, देखें वायरल वीडियो
हाल में ही इंजमाम ने भारतीय टीम पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
अद्यतन - Jun 28, 2024 7:26 pm

हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) एक बड़ा बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जारी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम स्विंग कराने के लिए, गेंद से छेड़छाड़ कर रही है।
तो वहीं जब इसको लेकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि सूखे विकेट पर गेंद अपने आप स्विंग होता है और जो लोग ऐसा सोच रहे हैं, उन्हें अपना दिमाग खोलने की जरूरत है।
इसके बाद, लगातार इस बात को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा हो रही है, और लगता नहीं है अब यह विवाद बहुत ही जल्द ठंडा होने वाला है। बता दें कि रोहित शर्मा के इस बयान के बाद, इंजमाम की भी एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि हमें ना सिखाएं कि रिवर्स स्विंग कैसे होता है।
हमें ना सिखाएं कि रिवर्स स्विंग कैसे होता है: इंजमाम उल हक
बता दें कि इंटरनेट पर इस वायरल वीडियो के अनुसार इंजमाम कहते हैं दिमाग तो हम अपना जरूर खोल लेंगे। पहली बात तो ये इसने (रोहित शर्मा) कहा है कि रिवर्स स्विंग हो रहा है, ये बात तो सही है। दूसरी बात, रोहित शर्मा को हमें ये सिखाने की जरूरत नहीं है कि रिवर्स स्विंग कैसे होता है, किस तरह होता है, और किस पिच पर होता है। स्विंग सिखाने वाले लोगों को ये नहीं कहते। अंपायर को अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है।
देखें इंजमाम उल हक की ये वायरल वीडियो
Inzi is owning them fs😭🙏pic.twitter.com/zOrdLLy6P3
— Hassan Abbasian (@HassanAbbasian) June 28, 2024
दूसरी ओर, टीम इंडिया के बारे में बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद, फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम अब 19 जून फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका का सामना करने वाली है। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में मैन इन ब्लू किस तरह का प्रदर्शन करेगी?