जाका अशरफ पर बुरी तरह भड़के इंजमाम उल हक, वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के लिए ठहराया जिम्मेदार

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।

Advertisement

Pakistan Chief Selector Inzamam-ul-Haq (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भारत में 2023 वर्ल्ड कप अभियान के दौरान खिलाड़ियों की मानसिकता को प्रभावित करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ की जमकर आलोचना की है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि, हितों के टकराव के आरोपों के बीच इंजमाम को 30 अक्टूबर को चीफ सेलेक्टर का पद छोड़ना पड़ा था। वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए अशरफ द्वारा इंजमाम और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके और बोर्ड के बीच कितना तनाव है यह भी स्पष्ट हो गया था।

इंजमाम उल हक ने जमकर निकाली जाका अशरफ पर भड़ास

PTI के हवाले से इंजमाम-उल-हक ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर कहा कि, ‘क्या आप खिलाड़ियों की मानसिकता की कल्पना कर सकते हैं जब भारत में वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के दौरान वे सुनते हैं कि पीसीबी अध्यक्ष कह रहे हैं कि टीम का चयन बोर्ड द्वारा नहीं बल्कि कप्तान और मुख्य चयनकर्ता द्वारा किया गया था।’

इसी बीच इंजमाम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कुछ मैच हारने के बाद जका के आदेश पर पीसीबी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज का जिक्र किया। जिसमें चयनित टीम के बारे में किसी भी जिम्मेदारी से पूरी तरह से इनकार किया गया था और संकेत दिया गया था कि कप्तान बाबर आजम को टूर्नामेंट के बाद बर्खास्त कर दिया जाएगा।

इंजमाम ने आगे कहा ‘जरा सोचिए कि खिलाड़ियों के दिमाग में क्या चल रहा होगा जब वे सुनेंगे कि मुख्य चयनकर्ता के खिलाफ जांच समिति गठित की गई है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। ऐसा कहां होता है?’ आपको बता दें कि, पाकिस्तान 2023 वर्ल्ड कप अंक तालिका में केवल चार जीत के साथ पांचवें स्थान पर रहा। वे 2011 के बाद से ODI वर्ल्ड के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें: क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केन विलियमसन करेंगे टीम में वापसी? जाने क्या कहा न्यूजीलैंड के मुख्य कोच ने

Advertisement