वहाब रियाज ने इंजमाम उल हक को राहुल द्रविड़ से बेहतर बल्लेबाज कहा, तमाम लोगों ने ट्विटर के जरिए तेज गेंदबाज को जमकर लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

वहाब रियाज ने इंजमाम उल हक को राहुल द्रविड़ से बेहतर बल्लेबाज कहा, तमाम लोगों ने ट्विटर के जरिए तेज गेंदबाज को जमकर लगाई फटकार

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना की और उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाज से काफी बेहतर है।

Inzamam ul haq, Rahul Dravid and Wahab Riaz (Pic Source-Twitter)
Inzamam ul haq, Rahul Dravid and Wahab Riaz (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को क्रिकेट के बेहतरीन क्रिकेटरों में से गिना जाता है। राहुल द्रविड़ को ‘द वॉल’ के नाम से भी जाना जाता था। ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो इस भारतीय बल्लेबाज ने अपने नाम किए हैं। बता दें, द्रविड़ ने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट मुकाबलों में 52.31 के औसत और 42.51 के स्ट्राइक रेट से 13288 रन बनाए हैं।

344 वनडे में उनके नाम 39.17 के औसत और 71.24 के स्ट्राइक रेट से 10889 रन है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 2005-2007 तक कप्तानी भी की है। वहीं पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो इंजमाम उल हक का प्रदर्शन हमेशा से ही काफी सराहनीय रहा है। द्रविड़ की तरह इंजमाम उल हक ने भी पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है।

इंजमाम उल हक के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.33 के औसत और 54.02 के स्ट्राइक रेट से 8830 रन बनाए हैं वहीं 378 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 39.53 के औसत और 74.24 के स्ट्राइक रेट से 11739 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2012 में संन्यास ले लिया था जबकि इंजमाम उल हक ने उनसे 5 साल पहले 2007 में संन्यास लिया था।

हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना की और उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाज से काफी बेहतर है।

इंजमाम भाई ने दोनों प्रारूपों में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है: वहाब रियाज

क्रिकब्रिज के साथ इंटरव्यू में जब होस्ट ने वहाब से इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना के बारे में सवाल पूछा तो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘ इंजमाम भाई। ऐसा इसलिए क्योंकि इंजमाम भाई ने सभी प्रारूपों में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके पास तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए काफी समय रहता था। इंजमाम भाई राहुल द्रविड़ से काफी आगे हैं।’

वहाब रियाज के इस बयान ने ट्विटर पर जंग छेड़ दी। तमाम लोगों ने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।

तमाम लोगों ने ट्विटर के जरिए दी अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp