वहाब रियाज ने इंजमाम उल हक को राहुल द्रविड़ से बेहतर बल्लेबाज कहा, तमाम लोगों ने ट्विटर के जरिए तेज गेंदबाज को जमकर लगाई फटकार
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना की और उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाज से काफी बेहतर है।
अद्यतन - जनवरी 5, 2023 10:06 अपराह्न

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को क्रिकेट के बेहतरीन क्रिकेटरों में से गिना जाता है। राहुल द्रविड़ को ‘द वॉल’ के नाम से भी जाना जाता था। ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो इस भारतीय बल्लेबाज ने अपने नाम किए हैं। बता दें, द्रविड़ ने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट मुकाबलों में 52.31 के औसत और 42.51 के स्ट्राइक रेट से 13288 रन बनाए हैं।
344 वनडे में उनके नाम 39.17 के औसत और 71.24 के स्ट्राइक रेट से 10889 रन है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 2005-2007 तक कप्तानी भी की है। वहीं पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो इंजमाम उल हक का प्रदर्शन हमेशा से ही काफी सराहनीय रहा है। द्रविड़ की तरह इंजमाम उल हक ने भी पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है।
इंजमाम उल हक के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.33 के औसत और 54.02 के स्ट्राइक रेट से 8830 रन बनाए हैं वहीं 378 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 39.53 के औसत और 74.24 के स्ट्राइक रेट से 11739 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2012 में संन्यास ले लिया था जबकि इंजमाम उल हक ने उनसे 5 साल पहले 2007 में संन्यास लिया था।
हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना की और उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाज से काफी बेहतर है।
इंजमाम भाई ने दोनों प्रारूपों में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है: वहाब रियाज
क्रिकब्रिज के साथ इंटरव्यू में जब होस्ट ने वहाब से इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना के बारे में सवाल पूछा तो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘ इंजमाम भाई। ऐसा इसलिए क्योंकि इंजमाम भाई ने सभी प्रारूपों में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके पास तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए काफी समय रहता था। इंजमाम भाई राहुल द्रविड़ से काफी आगे हैं।’
वहाब रियाज के इस बयान ने ट्विटर पर जंग छेड़ दी। तमाम लोगों ने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।
तमाम लोगों ने ट्विटर के जरिए दी अपनी प्रतिक्रिया:
"Inzamam Ul Haq was always a better player than Rahul Dravid. Inzamam bhai was an all-format player and he had a lot of time to play his shots even against the pacers. He was way ahead of Dravid," Wahab Riaz.
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 4, 2023
Rahul Dravid ,Avg
ODIs , 39.17 (SR: 71)
Tests , 52.32 (100s: 36)Inzamam's ,Avg
ODIs , 39.53 (SR: 74)
Tests , 49.33 (100s: 25)So, How exactly was Inzi better than Rahul?
Even Rahul was an all format player.
You need to look at the stats wahab.🤷🏼♂️— TooOpinionated (@Cricketishot) January 4, 2023
Not only was Dravid an all-format player, he opened the batting, played one-down, 2 down, 3 down, even 6 down, kept wickets, did slip, short leg, fine leg & everywhere else fielding. Things Inzi could only dream about.
— AR (@r_arvindk2000) January 5, 2023
Inzammam was a good player no doubt , but he couldn't run between the wickets, I have been seen him walking between the wickets.
he had the maximum run outs , Dravid was fitter and had more hundreds both in test and hundreds , track record speaks for itself.— Shajan Samuel (@IamShajanSamuel) January 5, 2023
If you shuffle across your stumps as trigger movement you’ll always have more time to get in position but con of it is,you’re also prone to be inconsistent if there will be movement of ball. This was why Dravid was more consistent then inzy in tests & their odi record is similar.
— Batty kalsi (@battykalsi) January 5, 2023
Inzamam was definitely talented and had time against pacers. True. But being a good player is not just about talent, but application and consistency also. There were artists like Sachin, Lara and impact players like Ponting. How they applied their skills made the difference.
— Lost Soul (@saurabh123) January 5, 2023