LA 2028 Summer Olympics: क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, 128 साल बाद ओलंपिक में गेंद और बल्ले से धमाल मचाएंगे प्लेयर्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

LA 2028 Summer Olympics: क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, 128 साल बाद ओलंपिक में गेंद और बल्ले से धमाल मचाएंगे प्लेयर्स

ICC ने टी-20 प्रारूप को सर्वश्रेष्ठ प्रारूप के रूप में ओलंपिक के लिए प्रस्तावित किया था।

Olympic and Cricket. (Image Source: Twitter/X)
Olympic and Cricket. (Image Source: Twitter/X)

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक (LA 2028 Summer Olympics) में टी-20 क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने यह निर्णय शुक्रवार 13 अक्टूबर को मुंबई में अपनी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में लिया।

मुंबई में कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दूसरे दिन के बाद ICO के अध्यक्ष Thomas Bach ने कहा कि IOC अधिकारियों ने 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को पांच नए खेलों में से एक के रूप में शामिल करने के LA आयोजकों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

LA 2028 Summer Olympics का हिस्सा होगा क्रिकेट

आपको बता दें, साल 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट के साथ-साथ बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल (नॉन-कॉन्टैक्ट अमेरिकन फ़ुटबॉल), स्क्वैश और लैक्रोस चार नए खेल भी शामिल किए जाएंगे।

यहां पढ़िए: IND vs PAK के मैच से पहले अहमदाबाद के मैदान में Arijit Singh और Shreya Ghoshal समेत चार-चांद लगाएंगे ये सितारे

इस बीच, Thomas Bach ने ESPNCricinfo के हवाले से बोर्ड मीटिंग में कहा: “इन प्रस्तावों को IOC कार्यकारी बोर्ड द्वारा एक पैकेज के रूप में स्वीकार कर लिया है। ये खेल पूरी तरह से अमेरिकी खेल संस्कृति के साथ ’28 में हमारे मेजबान लॉस एंजिल्स की खेल संस्कृति के अनुरूप हैं। ये सभी प्रस्ताव अब वोट के लिए यहां मुंबई में आईओसी सेशन में जाएंगे।

‘ओलंपिक गेम्स क्रिकेट को एक वैश्विक मंच देंगे’

ये खेल प्रतिष्ठित अमेरिकी स्पोर्ट्स को दुनिया के सामने लेकर आएंगे और साथ ही अंतरराष्ट्रीय खेलों को संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रमोट करेंगे। वहीं दूसरी ओर, इन खेलों को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल करने से ओलंपिक को अमेरिका और पूरी दुनिया में नए एथलीटों और फैंस से जुड़ने में मदद करेगा। ओलंपिक गेम्स क्रिकेट को एक वैश्विक मंच देंगे और क्रिकेट देशों और क्षेत्रों से आगे बढ़ने का अवसर देंगे।”

हालांकि, क्रिकेट LA ओलंपिक 2028 में शामिल कर लिया गया हो, लेकिन IOC एक बार फिर ब्रिस्बेन 2032 सहित आगामी ओलंपिक संस्करणों में इस खेल को शामिल करने से पहले रिव्यु करेगा। वहीं, भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की दौड़ में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए