आईपीएल 11 के पहले दिन नीलामी में पूरे दिन का ऐसा रहा हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 11 के पहले दिन नीलामी में पूरे दिन का ऐसा रहा हाल

IPL Latest Trophy
IPL Latest Trophy (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन की नीलामी 27 जनवरी को बेंगलुरु में शुरू हो गयीं जिसके बाद पहले दिन सभी टीमों ने अपनी रणनीति से चौका दिया क्योंकी जिस तरह से पहले दिन की नीलामी में क्रिस गेल और लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड गयें वहीँ युवराज और हरभजन सिंह को काफी कम दाम पर दूसरी टीमों ने खरीदकर सभी को चौका दिया. पहले दिन की नीलामी के अब आईपीएल में खेलने वाली सभी आठ टीमों की ये स्थिति उभरकर सामने आयीं है.

1) चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई की टीम ने अपनी टीम में इस बार भले ही अश्विन को नही शामिल करने में कामयाब नहीं हो सकी लेकिन उन्होंने पहली बार हरभजन सिंह को अपनी टीम में शामिल किया इसके अलावा ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को भी चेन्नई ने अपनी टीम जगह दी पहली दिन की नीलामी के बाद अभी भी चेन्नई के पास 17 करोड़ रूपये बचे हुए है. और उन्होंने 11 खिलाड़ियों को खरीद लिया है.

पहले दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को इस प्राइस पर खरीदा :

केदार जाधव – 7 करोड़ 80 लाख, ड्वेन ब्रावो – 6 करोड़ 40 लाख, कर्ण शर्मा – 5 करोड़, शेन वाट्सन – 4 करोड़, अम्बाती रायडू – 2 करोड़ 20 लाख, हरभजन सिंह – 2 करोड़, फाफ ड्यू प्लेसिस – 1 करोड़ 60 लाख, इमरान ताहिर – 1 करोड़.

2) दिल्ली डेयरडेविल्स

दिल्ली की टीम के लिए आईपीएल नीलम की का पहला दिन काफी अच्छा बीता जिसमे उन्होंने गौतम गंभीर को अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रहे इसके आलवा उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को भी अपनी टीम में खरीद लिया. दिल्ली की टीम के पास अब 15 करोड़ रुपये हो गयें है और उनके पास दूसरे दिन नीलामी के लिए 12 करोड़ 30 लाख रूपये के साथ जाएगी.

पहले दिन दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इन खिलाड़ियों को इस प्राइस में खरीदा :

ग्लेन मैक्सवेल – 9 करोड़, कगिसो रबाड़ा – 4 करोड़ 20 लाख, अमित मिश्रा – 4 करोड़, विजय शंकर – 3 करोड़ 20 लाख, राहुल तेवतिया – 3 करोड़, मोहम्मद शमी – 3 करोड़, गौतम गंभीर – 2 करोड़ 80 लाख, कॉलिन मुनरो 1 करोड़ 90 लाख, जेशन roy – 1 करोड़ 50 लाख, पृथ्वी शॉ – 1 करोड़ 20 लाख, आवेश खान – 70 लाख, हर्षल पटेल – 20 लाख.

3) किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब ने जिस तरह से आईपीएल की इस नीलामी में अपनी रणनीति दिखाई ऐसा पहले कभी देखने को नही मिला वे सुबह से जो भी बड़ा खिलाड़ी नीलामी के लिया आ रहा था वे हर को लेने के लिए जा रहे थे लेकिन कुछ में उनको सफलता मिली और कुछ में नहीं जिसके बाद पंजाब की टीम ने आज के दिन की नीलामी खत्म होने के बाद 10 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर चुके थे और उनके पास अभी भी 21 करोड़ 90 लाख रूपये बचे हुए है.

पहले दिन किंग्स इलेवन पंजाब ने इन खिलाड़ियों को खरीदा :

लोकेश राहुल – 11 करोड़, रविचन्द्रन अश्विन – 7 करोड़ 60 लाख, एरोन फिंच – 6 करोड़ 20 लाख, मार्कस स्टोइनिस – 6 करोड़ 20 लाख, करुण नायर – 5 करोड़ 60 लाख, अंकित सिंह राजपूत – 3 करोड़, डेविड मिलर – 3 करोड़, युवराज सिंह – 2 करोड़, मयंक अग्रवाल – 1 करोड़.

4) कोलकाता नाईट राइडर्स

कोलकाता की टीम ने इस आईपीएल सीजन की नीलामी से पहले ही इस बात को साफ़ कर दिया था कि वे इस सीजन एक नयें कप्तान के साथ मैदान में उतरने वाले है क्योंकी उन्होंने गौतम गंभीर को रिटेन नहीं किया था और उसके बाद उन्होंने आज नीलामी के दौरान राईट टू मैच के तहत गंभीर को रिटेन फिर भी नही किया. पहले दिन की नीलामी में केकेआर की टीम ने क्रिस लिन, दिनेश कार्तिक और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों को खरीदने में अपनी रूचि दिखाई. पहले दिन की नीलामी के बाद केकेआर की टीम ने 12 खिलाड़ियों को शामिल कर लिया था और अभी उनके पास दूसरे दिन नीलामी में जाने के लिए 7 करोड़ 60 लाख रूपये बाकी बचे है.

पहले दिन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने इन खिलाड़ियों को खरीदा :

क्रिस लिन – 9 करोड़ 60 लाख, मिचेल स्टार्क – 9 करोड़ 40 लाख, दिनेश कार्तिक – 7 करोड़ 40 लाख, रोबिन उथप्पा – 6 करोड़ 40 लाख, कुलदीप यादव – 5 करोड़ 80 लाख, पियूष चावला – 4 करोड़ 20 लाख, नीतीश राणा – 3 करोड़ 40 लाख, कमलेश नागरकोटि – 3 करोड़ 20 लाख, शुभम गिल – 1 करोड़ 80 लाख, इशांक जग्गी – 20 लाख.

5) मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले दिन नीलामी में काफी रूचि नहीं दिखाई और उन्होंने उन्ही खिलाड़ियों को लेने की कोशिश की जो उनकी टीम से पह्के खेल चुके है जिसमे उन्होंने क्रुणाल पंड्या को वापस टीम में शामिल कर लिया इसके अलावा मुम्बई की टीम ने मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम में शामिल कर लिया. मुंबई की टीम के पास अब नीलामी के लिए अब 15 करोड़ 80 लाख रूपये बचे है.

पहले दिन इन खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा :

क्रुणाल पंड्या – 8 करोड़ 80 लाख, ईशान किशन – 6 करोड़ 20 लाख, कायरन पोलार्ड – 5 करोड़ 40 लाख, पैट कमिंस – 5 करोड़ 40 लाख, सूर्यकुमार यादव – 3 करोड़ 20 लाख, मुस्ताफिजुर रहमान – 2 करोड़ 20 लाख.

6) राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल में 2 साल बैन के बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले ही अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिटेन कर लिया था इसके बाद आज उन्होंने नीलामी के पहले दिन काफी शानदार रणनीति के साथ उतरे और बेन स्टोक्स जैस खिलाड़ी को उन्होंने शामिल कर लिया. राजस्थान की टीम ने फ्गले दिन की नीलामी के बाद 9 खिलाड़ियों को शामिल कर लिया था और उनके पास अभी भी 23 करोड़ 50 लाख रुपये अभी भी बाकी है.

पहले दिन की नीलामी के बाद राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा :

बेन स्टोक्स – 12 करोड़ 50 लाख, संजू सैमसन – 8 करोड़, जोफ्रा आर्चर – 7 करोड़ 20 लाख, जोस बटलर – 4 करोड़ 40 लाख, अजिंक्य रहाणे – 4 करोड़, डी आर्के शोर्ट – 4 करोड़, राहुल त्रिपाठी – 3 करोड़ 40 लाख, स्टुअर्ट बिन्नी – 50 लाख.

7) रॉयल चेलेंजर्स

रॉयल चेलेंजर्स बंगलौर ने इस सीजन नीलामी में अपने निर्णय से सभी को चौका दिया क्योंकी उन्होंने टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी क्रिस गेल को पहले रिटेन नहीं किया उसके बाद आज नीलामी में उन्होंने आलराउंडर खिलाड़ियों को लेने में अधिक ध्यान दिया और मोईन अली को खरीद कर इस बात को उन्होंने साबित भी कर दिया. आरसीबी की टीम के पास अब नीलामी के लिए सिर्फ 15 करोड़ 85 लाख रुपयें बचे है.

पहले दिन की नीलामी के बाद रॉयल चेलेंजर्स बंगलौर ने इन खिलाड़ियों को खरीदा :

क्रिस वोक्स – 7 करोड़ 40 लाख, यजुवेंद्र चहल – 6 करोड़, उमेश यादव – 4 करोड़ 20 लाख, ब्रेंडन मक्कुलम – 3 लाख 60 हजार, नवदीप सैनी – 3 करोड़, क्विंटन डी कॉक – 2 करोड़ 80 लाख, कॉलिन डी ग्रेंडहोम – 2 करोड़ 20 लाख, मोईन अली – 1 करोड़ 70 लाख, मनन वोहरा – 1 करोड़ 10 लाख, कुलवंत खजूरिया – 85 लाख, अनिकेत चौधरी – 30 लाख.

3) सनराइजर्स हैयदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 11 की नीलामी में सबसे सही चयन अभी तक किया है और उन्होंने पहले दिन की नीलामी के बाद 16 खिलाड़ियों को शामिल किया. हैदराबाद की टीम ने भारतीय खिलाड़ियों पर खास ध्यान दिया और उन्होंने पहले दिन की नीलामी के बाद भी अपने पास 7 करोड़ 95 लाख रूपये बचा रखे है इतने खिलाड़ियों को लेने के बाद.

पहले दिन की नीलामी के बाद सनराइजर्स हैयदराबाद ने इन खिलाड़ियों को खरीदा :

मनीष पाण्डेय – 11 करोड़, रशीद खान – 9 करोड़, शिखर धवन – 5 करोड़ 20 लाख, रिद्धिमान साहा – 5 करोड़, सिद्धार्थ कौल – 3 करोड़ 80 लाख, दीपक हुड्डा – 3 करोड़ 60 लाख, सैयद खलील अहमद – 3 करोड़, केन विलियम्सन – 3 करोड़, कार्लोस ब्राथवेट – 2 करोड़, शाकिब अल हसन – 2 करोड़, यूसुफ पठान – 1 करोड़ 90 लाख, बासिल थम्पी – 95 लाख, टी नटराजन – 40 लाख, रिकी बुई – 20 लाख.

close whatsapp