आईपीएल नीलामी में गौतम गंभीर को इस टीम ने 2 करोड़ 80 लाख रुपयें में खरीदा

Advertisement

Gautam Gambhir. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल रिटेंशन में सबसे अधिक यदि किसी टीम ने अपने निर्णय सभी को चौकाया था तो वो कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम थी जिसने अपने कप्तान गौतम गंभीर को ही रिटेन नहीं किया था, जिसके बाद से ऐसी खबरे आ रही थी कि उन्हें इस सीजन किसी और टीम से खेलते हुए देखा जा सकता है लेकिन इस बार गौतम गंभीर की एक बार फिर से दिल्ली की टीम में वापसी हो गयीं और उन्हें दिल्ली की टीम ने 2 करोड़ 80 लाख रूपये में खरीद लिया.

Advertisement
Advertisement

आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ी

गौतम गंभीर इस समय आईपीएल में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल है. गंभीर ने अपनी कप्तानी में दो बार केकेआर की टीम को आईपीएल का खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई है और इस सीजन उनकी टीम को इसी बात की उम्मीद होगी. गंभीर के लिए ये आईपीएल सीजन काफी मायेने रखता है क्योंकी यदि वे यहाँ पर अच्छा करते है तो शायाद उन्हें एक बार फिर से भारतीय टीम का हिस्सा बना दिए जाए और गंभीर भी कभी हार ना मनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आते है.

ऐसा रहा है आईपीएल का इतिहास

गौतम गंभीर ने अब तक आईपीएल में दिल्ली और कोलकाता टीम के लिए खेला है जिसमे उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली की टीम से की थी लेकिन बाद में उन्हें केकेआर ने शामिल कर लिया. गंभीर ने आईपीएल में अब तक 148 मैच खेले है जिसमे इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 31.55 के औसत से 4133 रन बनायें है और गंभीर के नाम पर 35 अर्धशतक भी दर्ज है.

Advertisement