इशांत शर्मा का आईपीएल नीलामी अनसोल्ड जाने के बाद इस तरह से उड़ा ट्विटर पर उनका मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

इशांत शर्मा का आईपीएल नीलामी अनसोल्ड जाने के बाद इस तरह से उड़ा ट्विटर पर उनका मजाक

Ishant Sharma
Ishant Sharma of India (Photo by Chris Hyde/Getty Images)

भारतीय टीम के तेज गेंदाब्ज़ इशांत शर्मा को उनके बेस प्राइस में आईपीएल के 11 वें सीजन में हुयीं नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने लेने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके बाद से इस तेज गेंदबाज का मजाक ट्विटर पर काफी उड़ाया जा रहा है क्योंकी सभी को इस बात की उम्मीद थी कि इशांत को कोई टीम आईपीएल में शामिल नहीं करेगी.

लिमिटेड ओवर में नहीं खेल रहे काफी समय से

इशांत शर्मा ने पिछले काफी समय भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर के मैच नहीं खेले है और वे सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के प्रमुख तेज गेंदबाज बनकर रह गयें है जिस कारण उन्हें आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने लेने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और इशांत का लिमटेड ओवर में रिकॉर्ड भी बेहद अच्छा नहीं है और एक ये भी कारण उन्हें नहीं खिलाने का हो सकता है लेकिन अभी उनके शामिल हों ए की उम्मीद बाकी है क्योंकी उन्हें कल फिर से नीलामी के लिए उनका नाम बुलाया जायेगा लेकिन यदि उस समय किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा तो वे इस सीजन आईपीएल में अनसोल्ड खिलाड़ी के रूप में चले जायेंगे.

आईपीएल अच्छा नहीं रहा रिकॉर्ड

इशांत शर्मा ने आईपीएल में 76 मैच खेले है जिसमे 8.2 के महंगे इकॉनमी रेट से इस गेंदबाज ने सिर्फ 58 विकेट ही हासिल किये है और पिछले काफी समय से इशांत अपने गेंदों को सही दिशा में डालने में भी कामयाब नहीं हो पा रहे थे और इसी वजह से बल्लेबाज उनकी गेंदों की काफी पिटाई करते है. आईपीएल के पिछले सीजन में वे अनसोल्ड गयें थे लेकिन मुरली विजय के घायल होने पर उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 3 करोड़ रूपये देकर शामिल कमर लिया था.

इशांत के आईपीएल में अनसोल्ड जाने पर किस तरह ट्विटर पर आयीं प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/TaniyaSharma777/status/957189151098470400

https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/957183865105231872

https://twitter.com/SRKsCigarette1/status/957184185680117760

close whatsapp