आईपीएल 11 सीजन के प्लेऑफ मैच इंदौर में कराने के लिए बीसीसीआई को लिखा पत्र

Advertisement

Holkar Cricket Stadium, Indore. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन का पूरा कार्यक्रम 14 फरवरी को घोषित कर दिया जिसके बाद सभी मैच के स्थान और समय का भी निर्धारण कर दिया गया लेकिन प्लेऑफ कहा पर खेला जायेगा इसकी घोषणा नहीं की गयी और इसके के बाद कई घरेलू क्रिकेट संघ ने प्लेऑफ उनके मैदान में कराने के लिए बीसीसीआई से गुहार लगायीं है.

Advertisement
Advertisement

एमसीए ने पुणे के लिए मांगे मैच

महारष्ट्र क्रिकेट संघ ने दोनों प्लेऑफ मैच कराने के लिए बीसीसीआई से इच्छा जाहिर की है जिसमे वे ये दोनों मैच पुणे के मैदान में कराना चाहते है जो पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स का घरेलू मैदान था इसके अलावा इस मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ने भी इन दोनों मैच को कराने के लिए बीसीसीआई को पत्र लिखा है. एमपीसीए के सेक्रेटरी मिलिंद कनमादिकर ने इंदौर में इन दोनों मैच को कराने के आग्रह किया है.

पत्र में लिखी ये बात

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ने जो लेटर बीसीसीआई को भेजा है उसमे उन्होंने इस बात को लिखा है कि “हम आपसे इस बात का अनुरोध कर रहे है कि हमें प्लेऑफ मैच कराने का अधिकार दे इस आईपीएल सीजन में और ये दोनों मैच होल्कर स्टेडियम इंदौर होंगे. हमारे इस मैदान में काफी रोमांचक मैच खेले जा चुके है अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर जिससे दर्शक इस मैदान में खिचे चले आते है.”

“हमारे इस मैदान की पिच और आउटफिल्ड हमेशा शानदार रही और हमने काफी अच्छी तरह से बड़े मैच का आयोजन इससे पहले किया है जब भी हमें इसका अवसर मिला है. इंदौर शहर में हर तरह के होटल और एयर कनेक्टिविटी है जो इन मैच को कराने के लिए जरुरी होती है.”

किंग्स इलेवन पंजाब का होम ग्राउंड

आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाया है और यहाँ पर वे अपने शुरू के तीन मैच खेलेंगे पिछले सीजन में भी इंदौर पंजाब की टीम का होम ग्राउंड था. प्लेऑफ मैच किसी ऐसे मैदान में कराना जो दूसरी टीम का होम ग्राउंड ना हो इसका काफी लाभ मिल सकता है.

Advertisement