आईपीएल के 11 वें सीजन के कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने सिर्फ इतने खिलाड़ियों को किया शामिल

Advertisement

Kolkata Knight Riders. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल के 11 वें सीजन के लिए किसी टीम ने सबसे पहले सभी को चौकाने वाला जो निर्णय लिया था वह कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम थी जिसने अपने कप्तान जिन्होंने इस टीम को 2 बार आईपीएल का चैम्पियन बनाया था उसे रिटेन नहीं किया था. कोलकाता की टीम ने इस बार 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमे दोनों ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल जिनको 7 करोड़ और सुनील नारायण को 8.5 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया था.

Advertisement
Advertisement

कुल 19 खिलाड़ियों की टीम

कोलकाता की टीम ने इस आईपीएल सीजन में सिर्फ 19 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अपने सभी पैसे खर्च कर दिए और उनका पूरा ध्यान नीलामी में उन खिलाड़ियों पर रहा जो उनकी टीम की रणनीति में पूरी तरह से फिट बैठ रहे हो. कोलकाता की टीम ने कुलदीप यादव, पियूष चावला और रोबिन उथप्पा को आरटीएम कार्ड के जरिये एक बार फिर से टीम में शामिल कर लिया.

क्रिस लिन को खरीदा सबसे महंगा

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने इस नीलामी में जिस खिलाड़ी पर सबसे अधिक पैसे खर्च किये वह क्रिस लिन थे जिनको लेने के लिए कोलकाता की टीम ने 9 करोड़ 60 लाख रुपयें खर्च कर दिए, इसके आलवा उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए भी 9 करोड़ 40 लाख रूपये खर्च कर दिए. कोलकाता की टीम ने एक संतुलित टीम इस बार आईपीएल के इस सीजन के लिए चुनी है जिसमे सभी खिलाड़ियों का वे उपयोग कर सके.

यहाँ पर देखिये कोलकाता नाईट राइडर्स की आईपीएल के 11 वें सीजन के लिए टीम :

बल्लेबाज : क्रिस लिन – 9 करोड़ 60 लाख, शुभम गिल – 1 करोड़ 80 लाख, रिंकू सिंह – 80 लाख, अपूर्व विजय वानखेड़े – 20 लाख, इशांक जग्गी – 20 लाख.

आलराउंडर : आंद्रे रसेल – 7 करोड़, नीतीश राणा – 3 करोड़ 40 लाख, कमलेश नागरकोटि – 3 करोड़ 20 लाख, शिवम मावी – 3 करोड़, कैमरून डेलपोर्ट – 30 लाख, जावोन सर्लीस – 30 लाख.

विकेटकीपर : दिनेश कार्तिक – 7 करोड़ 40 लाख, रोबिन उथप्पा – 6 करोड़ 40 लाख,

गेंदबाज : सुनील नारायण – 8.5 करोड़,  मिचेल स्टार्क – 9 करोड़ 40 लाख, , कुलदीप यादव – 5 करोड़ 80 लाख, पियूष चावला – 4 करोड़ 20 लाख, मिचेल जॉनसन – 2 करोड़, विनय कुमार – 1 करोड़, 

Advertisement