आईपीएल के 11 वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने इन खिलाड़ियों पर जताया अपना भरोसा

Advertisement

Royal Challengers Bangalore. (Photo Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने इस आईपीएल सीजन भी जिस सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में अपने कप्तान विराट कोहली को ही खरीदा जिन्हें आरसीबी ने 17 करोड़ रूपये देकर रिटेन कर लिया था. आरसीबी ने इसके अलावा जिन दो और खिलाड़ियों को रिटेन किया उसमे एबी डीविलियर्स को 11 करोड़ रुपये और उसके बाद 1.75 करोड़ रुपये में उन्होंने सरफराज खान को रिटेन करके सभी को चौका दिया.

Advertisement
Advertisement

24 खिलाड़ियों की टीम

आरसीबी की टीम ने इस बार आईपीएल 11 सीजन के लिए अपनी टीम में कुल 24 खिलाड़ियों को जगह दी है जिसमे वे पहले ही तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर चुके थे और नीलामी के दौरान 21 और खिलाड़ियों को खरीदा. आरसीबी की टीम ने इस बार नीलामी के दौरान सबसे अधिक 9 गेंदबाज और 8 आलराउंडर खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी.

क्रिस वोक्स खरीदा नीलामी में

आरसीबी की टीम ने पहले ही विराट कोहली को सबसे अधिक पैसे देकर रिटेन कर लिया था लेकिन उन्होंने नीलामी के दौरान क्रिस वोक्स को सबसे अधिक पैसे देखर खरीदा. इंग्लैंड के आलराउंडर वोक्स को खरीदने के लिए आरसीबी की टीम ने 7 करोड़ 40 लाख रूपये खर्च कर दिए इसके अलावा उन्होंने चहल के लिए आरटीएम कार्ड का प्रयोग करते हुए उन्हें 6 करोड़ रूपये में रिटेन कर लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की इस आईपीएल सीजन की पूरी टीम :

बल्लेबाज : विराट कोहली – 17 करोड़, एबी डीविलियर्स – 11 करोड़, सरफराज खान – 1.75 करोड़, ब्रेंडन मक्कुलम – 3 करोड़ 60 लाख, मनन वोहरा – 1 करोड़ 10 लाख.

विकेटकीपर : क्विंटन डी कॉक – 2 करोड़ 80 लाख, पार्थिव पटेल – 1 करोड़ 70 लाख.

आलराउंडर : क्रिस वोक्स – 7 करोड़ 40 लाख, वाशिंगटन सुंदर – 3 करोड़ 20 लाख, कॉलिन डी ग्रेंडहोम – 2 करोड़ 20 लाख, मोईन अली – 1 करोड़ 70 लाख, मंदीप सिंह – 1 करोड़ 40 लाख, पवन नेगी – 1 करोड़, पवन देशपांडे – 20 लाख, अनिरुद्ध अशोक जोशी – 20 लाख.

गेंदबाज : यजुवेंद्र चहल – 6 करोड़, उमेश यादव – 4 करोड़ 20 लाख, , नवदीप सैनी – 3 करोड़, मोहम्मद सिराज – 2 करोड़ 60 लाख, नाथन कुल्टर नाइल – 2 करोड़ 20 लाख, मुरुगन अश्विन – 2 करोड़ 20 लाख, टीम साउदी – 1 करोड़, कुलवंत खजूरिया – 85 लाख, अनिकेत चौधरी – 30 लाख.

Advertisement