मुंबई इंडियंस से हार के बाद आरसीबी कप्तान विराट कोहली का निकला अपनी टीम के उपर गुस्सा

Advertisement

Virat Kohli of RCB plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग एक 11 वें सीजन में मुंबई इंडियंस को आज आख़िरकार अपने चौथे मैच में रॉयल चेलेंजर्स के खिलाफ पहली जीत नसीब हो गयीं जब उन्होंने इस मैच में आरसीबी की टीम को 46 रन से हराकर सीजन में पहली जीत को दर्ज़ किया.

Advertisement
Advertisement

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुयीं और बैगेर खाता खुले 2 लगातार विकेट टीम ने खो दिए इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने एविन लुईस के साथ मिलकर टीम को इस स्थिति से निकालने का काम किया और आक्रामक बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम के उपर से पहले 2 विकेट का दबाव पूरी तरह से निकल गया और टीम ने पहले 6 ओवर में 60 रन बना दिया.

रोहित शर्मा ने इस मैच में अपनी टीम के लिए एक कप्तानी पारी खेलते हुए 94 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत मुंबई की टीम इस मैच में 213 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी. मुंबई इंडियंस के लिए एविन लुईस ने भी 65 रन की पारी खेली.

विराट कोहली इस मैच अकेले ही आरसीबी टीम के लिए लड़ते दिखे और उनका साथ इस पारी में किसी भी दूसरे बल्लेबाज के ना देने से आरसीबी को इस सीजन की तीसरी हार को झेलना पड़ा. कोहली ने इस मैच में अकेले 62 गेंदों में 92 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन साथ ना मिलने की वजह से वह इस मैच में अकेले पड़ गयें और टीम को हर का सामना करना पड़ा.

हम अपनी अच्छी शुरुआत का लाभ नहीं ले सके

इस मैच में मुंबई इंडियंस से हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि “मुंबई की टीम के लिए काफी अच्छा गेम था मैं अभी इस ओरेंज कैप को पहनने के बिल्कुल भी मूड में नहीं हूँ क्योंकिं इसका अभी कोई भी मतलब नहीं है. हमें इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली य=थी लेकिन हम इसका लाभ नहीं उठा सके और इस कारण हमें इस मैच में नुकसान उठाना पड़ा.”

“हम इस बात को जानते थे कि बाद में ओस के कारण हमे बल्लेबाज़ी में इसका लाभ मिलेगा लेकिन मुंबई की टीम ने इस मैच में अच्छी गेंदबाज़ी भी की हमने भी सही जगह गेंदबाज़ी करी लेकिन उन्होंने हमारे खिलाफ अच्छे शॉट खेले. यहाँ तक की मुंबई टीम के 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने जिस तरह से इस मैच में वापसी की वह काफी शानदार रही है हमने इस मैच अपना पूरा प्रयास किया लेकिन हम इस मैच में मुंबई इंडियंस के विकेट बीच के ओवर में नहीं ले सके.”

Advertisement