किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

Advertisement

Advertisement
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग में आज इस सीजन का 18 वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में ईडन गार्डन्स के मैदान में खेला जा रहा है जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

कोलकाता की नजर होगी घर पर एक और जीत की

कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस सीजन की शुरुआत अपने घर ईडन गार्डंस मैदान पर आरसीबी को हराकर शुरुआत कि थी इसके बाद टीम को अगले मैच में चेन्नई से और उसके बाद अपने घर पर सनराइजर्स से हार मिलने के बाद कोलकाता की टीम ने दिल्ली और राजस्थान को हराकर इस सीजन में वापसी की और आज उनकी किंग्स इलेवन पंजाब से अपने ही घर पर भिडंत है जिसमें टीम की नजर अपने घर पर एक और जीत की तरफ होगी.

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बरकारा रखना चाहेगी फॉर्म

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के कप्तान इस सीजन रविचंद्रन अश्विन को बनाया गया था तो कई लोग अश्विन को इस पद के योग्य नहीं मानते थे लेकिन पहले 4 मैच बीत जाने के बाद अश्विन ने सभी को जवाब देने का काम किया है जिसमें उन्होंने अभी तक एक कप्तान के रूप में 4 मैच खेले है जिसमें टीम ने सिर्फ 1 मैच आरसीबी के खिलाफ गवायाँ है जिसकें बाद टीम ने 3 मैच अपने घर पर ही जीतें है. पंजाब की टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि क्रिस गेल का फॉर्म वापस आ जाने की वजह से टीम को काफी राहत मिल रही है और सामने वाली टीम पर वह इसको लेकर एक अतरिक्त दबाव बना सकते है.

यहाँ पर देखिये दोनों टीमों की अंतिम 11 खिलाड़ी :

कोलकाता नाईट राइडर्स –  क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान) आंद्रे रसेल, टॉम क्यूरन, शिवम मावी, पियूष चावला,कुलदीप यादव.

किंग्स इलेवन पंजाब – क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर) , एरोन फिंच, करूण नायर, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, बरिंदर सरन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रू टाय, अंकित राजपूत, मुजीब जादरान.

Advertisement