चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Advertisement

Ambati Rayudu plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज 20 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जा रहा है इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर के बाद 182 रन बना दिए.

Advertisement
Advertisement

हैदराबाद के गेंदबाजों ने बनाया दबाव

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी जिसमें उसने इस मैच में इमरान ताहिर की जगह पर फाफ ड्यू प्लेसी को टीम में शामिल किया और शेन वाट्सन को ओपनिंग करने के लिए उन्ही के साथ भेज दिया गया लेकिन ये जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम ही रही और भुवनेश्वर कुमार ने शेन वाट्सन को सिर्फ 9 रन पर आउट करके चेन्नई की टीम को काफी बड़ा झटका दिया और इस कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच में पहले 6 ओवर में सिर्फ 27 रन ही बना सकी.

रायडू और रैना चेन्नई को लेकर आयें मैच में वापस

सुरेश रैना और अम्बाती रायडू इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी करके टीम को वापस लाने का काम किया फाफ ड्यू प्लेसी का विकेट जिस समय इस मैच में गिरा रहा तो चेन्नई टीम का स्कोर 7.1 ओवर में 32 रन था इसके बाद रायडू ने शुरू में कुछ देर संभलकर खेला लेकीन इसके बाद उन्होंने बेहद आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया जिसके बाद रायडू ने इस मैच में 37 गेंदों में 79 रन की पारी खेल दी. वहीँ सुरेश रैना ने भी इस मैच में 54 रनों कि पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर इस मैच में 182 तक पहुँचाने में विशेष योगदान दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/iceyesore/status/988026328099237888

https://twitter.com/tomnjerrytwo/status/988026324831924224

https://twitter.com/BallsBubbling/status/988025362054504448

https://twitter.com/fangirl_adisa/status/988025063059308544

Advertisement