आईपीएल में एक बार फिर से दिखी खराब अंपायरिंग हर जगह हो रही जमकर आलोचना

Advertisement

Kane Williamson. (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज एक रोमांचक मुकाबले में शानदार 4 रन से जीत दर्ज करके इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की. इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन के 20 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की भिडंत चेन्नई सुपर किंग्स से अपने घर पर थी और इस मैच में उसे 183 रन बनाने थे लेकिन 20 ओवर खत्म होने के बाद वह 178 रन ही बना सकी और इस सीजन में हैदराबाद को अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement

नहीं दी नो बॉल

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वापसी कर रही थी और कप्तान केन विलियम्सन मैच को ऐसे मोड़ पर लेकर आ गयें थे जहाँ से हैदराबाद की टीम जीत सकती थी, लेकिन 16.2 वें ओवर की गेंद शार्दुल ठाकुर ने डाली जो साफ़ फुलटॉस कमर के उपर से साफ तौर पर जाती हुयीं दिखी लेकिन इसके बाद अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया जिस कारण केन विलियम्सन सहित सभी को काफी अचम्भा हुआ क्योंकिं रिप्ले में साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि गेंद कमर से काफी उपर है लेकिन अंपायर ने इस नो बॉल क्यों नहीं दिया इसका कारण किसी को भी नहीं पता चला.

मैच में मिली काफी करीबी हार

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस मैच में चेन्नई के हाथों काफी करीबी हार का सामना करना पड़ा जिस कारण इस मैच में इस नो बॉल का असर साफ़ तौर पर देखा जा सकता है क्योंकि ये बॉल इस तरह की भी नहीं थी कि अंपायर इसके बारे में अधिक सोच विचार कर सके क्योंकि गेंद काफी उपर थी. अभी तक इस आईपीएल सीजन में अंपायरिंग को लेकर काफी सारे सवाल खड़े हो चुके है क्योंकिं बेहद खराब निर्णय अंपायरों ने इस सीजन लिए है जिससे मैच के परिणाम तक पर असर पड़ा है. आज इस मैच में यदि उस गेंद को एक नो बॉल दे दिया जाता तो शायद इस मैच का परिणाम काफी अलग होता क्योंकि अंपायर से इस तरह से नो बॉल का देना किसी को भी समझ नहीं आया.

यहाँ पर देखिये ट्विटर पर नो बॉल ना देने पर अंपायर्स को लेकर सभी ने क्या टिप्पणी करी :

https://twitter.com/Itssumitjain/status/988080382301163521

https://twitter.com/amar_foxes/status/988079057106432006

Advertisement