दिल्ली डेयरडेविल्स की इस सीजन में दूसरी जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली डेयरडेविल्स की इस सीजन में दूसरी जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Delhi Daredevils
Delhi Daredevils celebrate fall of Dinesh Karthik’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)S)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए किस्मत काफी बदली हुयीं नजर आयीं और टीम के नयें कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में पहला मैच जीतने के साथ टीम को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई. दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को आज इस मैच में 55 रन हराकर इस आईपीएल सीजन में खुद को जीवित रखने का काम किया.

पृथ्वी और मुनरो ने बोला हमला

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए इस मैच में नईं ओपनिंग जोड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान में उतरी और मैच टीम को एक तेज़ शुरुआत देने का काम किया जिस कारण दिल्ली की टीम का स्कोर पहले 6 ओवर में 57 रन पर पहुँच गया इसके बाद ही मुनरो इस मैच में 18 गेंदों में 33 रन बनाने के बाद आउट हो गयें लेकिन दूसरे छोर पर पृथ्वी शॉ ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर इस मैच में टीम के स्कोर गति को धीमा नहीं पड़ने दिया और पृथ्वी ने इस मैच में 44 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेलकर टीम के लिए एक बड़े स्कोर की नीव को रख दिया.

श्रेयस ने की धमाका

आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक कप्तान के रूप में खेलने के लिए उतरे श्रेयस अय्यर ने इस मैच में पहले पृथ्वी शॉ के साथ एक मजबूत साझे दरी करके टीम के स्कोर को बढाते हुए चले गयें लेकिन जब पृथ्वी इस मैच में आउट हुए तो श्रेयस ने हमला बोलने का ज़िम्मा खुद पर ले लिया और कोलकाता नाईट राइडर्स के किसी भी गेंदबाज़ को नहीं छोड़ा लेकिन जब केकेआर की तरफ से पारी का आखिरी ओवर करने के लिए शिवम मावी आये तो श्रेयस ने उस ओवर में 29 रन मारकर टीम के स्कोर को एकदम से 219 पर पहुंचा दिया. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 43 गेंदों में 93 रन बनायें जिसमें 10 छक्के भी शामिल थे.

कोलकाता दिखी बड़े स्कोर के दबाव

कोलकाता नाईट राइडर्स के ओपनिंग बल्लेबाज इस बड़े स्कोर के सामने साफ़ तौर पर दबाव में दिखे जिसके बाद क्रिस लिन इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गयें इसके बाद रोबिन उथप्पा भी अधिक कुछ नहीं कर सके और 1 रन बनाकर इस मैच में चलते हुए बने जिस कारण पहले 6 ओवर का खेल खत्म होने तक केकेआर की टीम ने 51 रन जरुर बना लिए थे लेकिन 4 विकेट भी खो चुकी थी, जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम इन शुरूआती झटको से उबर नहीं सकी और इस मैच में 20 ओवर के बाद 164 रन ही बना सकी और इस मैच को 55 रन से हार गयीं. दिल्ली के लिए इस मैच में लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के बाद सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

यहाँ पर देखिये दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की इस सीजन में दूसरी जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/sks_warrior/status/989929920427057153

https://twitter.com/Swez_S/status/989929884762882049

https://twitter.com/KhushbooTweets/status/989929715262570496

https://twitter.com/RushankSoni7/status/989929628272705536

https://twitter.com/SRKHolicPankaj/status/989929266560356352

https://twitter.com/iamsrktheking/status/989928909041909761

https://twitter.com/GabbbarSingh/status/989928884606038018

https://twitter.com/EXOquisite0709/status/989928777516965888

close whatsapp