वाट्सन और धोनी की पारी के बाद ट्विटर में फैन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी पर इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Advertisement

Shane Watson of Chennai Super Kings in action. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज इस 11 वें सीजन का 30 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच में खेला गया इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद इस मैच में 211 रन का स्कोर बना दिया था.

Advertisement
Advertisement

चेन्नई को मिली शानदार शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आज इस मैच के लिए टीम में चार बदलाव करके खेलने के लिए उतरी इस कारण आज ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव देखने को मिला जिसमें शेन वाट्सन के साथ बल्लेबाज़ी करने के लिए फाफ डू प्लेसी उतरे और इन दोनों ने मिलकर टीम को इस मैच में एक आक्रामक शुरुआत देने का काम किया और पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 56 रन पर पहुंचा दिया इसके बाद वाट्सन ने बेहद आक्रमक रुख अपना लिया और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी कर ली. फाफ डू प्लेसी ने इस मैच में 33 रन की पारी खेली वहीँ सुरेश रैना सिर्फ 1 रन बनाकर इस मैच में आउट होकर चलते बने.

धोनी ने दिखाया बेहद आक्रमक रुख

शेन वाट्सन ने इस मैच में सिर्फ 40 गेंदों में 78 रन की पारी खेल दी इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अम्बाती रायडू के साथ मिलकर टीम के स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाने का ज़िम्मा अपने कंधो पर ले लिया और इसके बाद धोनी ने इस मैच में सिर्फ 22 गेंदों में 51 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम के स्कोर को 211 के पार पहुँचाने में अहम भूमिका अदा की. इसके अलावा अम्बाती रायडू ने भी इस मैच में 41 रन की पारी खेलकर अपने फॉर्म को इस मैच में भी दर्शा दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/SecularHindu_/status/990985254356873217

https://twitter.com/SalmanAbjani/status/990985122148179968

https://twitter.com/yadavashish83/status/990984877049696257

https://twitter.com/MrNoDaysOff8/status/990984856338386944

https://twitter.com/ImoRoflme/status/990984824910311424

Advertisement