मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाज़ी का निर्णय - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाज़ी का निर्णय

Virat Kohli & Rohit Sharma
Virat Kohli & Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज इस सीजन का 31 वां मैच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर/ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.

एक और हार कर सकती है बाहर

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर की टीम के लिए इस आईपीएल सीजन में वहीँ पुरानी कहानी पिछले सिजनों की ही तरह चल रही है और टीम ने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले है जिसमें सिर्फ 2 में ही उसे जीत हासिल हुयीं है जिस कारण अब यदि आरसीबी की टीम एक और मैच हारती है तो उसका इस आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जायेगा जिसके बाद इस साल भी टीम पहली बार इस ट्राफी को नहीं उठा सकेगी. आरसीबी की टीम के लिए इस सीजन में अभी तक हार की जो सबसे बड़ी वजह रही है वह टीम का गेंदबाजी आक्रमण रहा है जिसकी वजह से टीम को 200 से अधिक के स्कोर का भी मैच अपने होम ग्राउंड पर हारना पड़ा है.

मुंबई को भी चाहिए सिर्फ जीत

आईपीएल ट्राफी को तीन बार अपने नाम पर करने वाली मुंबई इंडियंस टीम का ये सीजन बेहद ही खराब बीता है अभी तक जिसमें कहा जा सकता है कि टीम की किस्मत भी इस सीजन उनके साथ नहीं रही है क्योंकिं मुंबई की टीम ने कई मैच आखिर के ओवर में जाकर हारे है जहाँ पर वह मैच को बड़ी आसानी से जीत सकती थी लेकिन हार का सामना करना पड़ा पर अभी भी टीम के पास प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद बाकी है जिसकें लिए उसे बाकी के सभी मैच काफी शानदार खेल दिखाना होगा.

यहाँ पर देखिये दोनों टीमों की अंतिम 11

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर – 

Quinton de Kock (wk), Brendon McCullum, Virat Kohli (C), Manan Vohra, Mandeep Singh, Colin de Grandhomme, Washington Sundar, Tim Southee, Umesh Yadav, Mohammed Siraj, Yuzvendra Chahal

मुंबई इंडियंस – 

Suryakumar Yadav, Rohit Sharma (C), Ishan Kishan (wk), Jean-Paul Duminy, Hardik Pandya, Krunal Pandya, Kieron Pollard, Ben Cutting, Mitchell McClenaghan, Mayank Markande, Jasprit Bumrah

close whatsapp