ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आक्रामक पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आक्रामक पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Rishabh Pant
Delhi Daredevils’ Rishabh Pant in action. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ फिरोज शाह कोटला मैदान में चल रहा है और इस मैच में बारिश के कारण खेल को 1:30 घंटे की देरी के साथ शुरू करना पड़ा और मैच को 18 ओवर का कर दिया. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैच में 17.1 ओवर में दिल्ली की टीम ने 196 रन बना लिए थे और राजस्थान रॉयल्स को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इस मैच में 12 ओवर में 151 रन का टारगेट मिला

पृथ्वी और अय्यर ने संभाला

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जिसकें बाद ही मैच शुरू होने से पहले बारिश होनी शुरू हो गयीं और मैच को 1:30 घंटे की देरी के साथ 18 ओवर करके शुरू किया गया. दिल्ली की तरफ से इस मैच में ओपनिंग करने के लिए उतरे पृथ्वी शॉ और कॉलिन मुनरो अच्छी शुरुआत देने में नाकाम साबित हुयें और कॉलिन मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गयें इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले 6 ओवर में टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दीया और पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 48 रन पर पहुँचाया. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करना शुरू किया लेकिन वह इस मैच में 25 गेंदों में 47 रन की पारी खेलकर आउट हो गयें.

श्रेयस और पन्त ने किया राजस्थान पर हमला

इस मैच पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने आते ही आक्रमक रुख अख्तियार कर लिया जिसके बाद उन्होंने इस मैच में टीम के स्कोर को तेज़ी के साथ आगे बढ़ाने का काम किया वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान श्रेयस अय्यर भी तेज़ी के साथ रन बनाने लगे. इस मैच पन्त ने सिर्फ 29 गेंदों में 69 रन की तेज़ पारी खेली जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे वहीँ कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में 35 गेंदों में 50 रनों रनों की पारी खेली जिस कारण दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस मैच में 17.1 ओवर का खेल होने के बाद फिर से बारिश आ गयीं और उस समय तक दिल्ली की टीम ने 196 रन बना लिए थे और राजस्थान रॉयल्स टीम के सामने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 12 ओवर में 151 रन का टारगेट मिला

दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी के बाद फैन्स ने ट्विटर पर इस तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की :

https://twitter.com/imkb6/status/991730858645049344

https://twitter.com/AbhimanyuKohli/status/991730826923659265

https://twitter.com/TIBSocial/status/991730787597930497

https://twitter.com/ViratsFangirl18/status/991730726578962434

https://twitter.com/khushisomani981/status/991730654608945153

https://twitter.com/HITESHDAGAR/status/991730145139421184

https://twitter.com/waltermitty_13/status/991729905351225346

https://twitter.com/urvashirautelaj/status/991729829279092738

https://twitter.com/JinnRaj/status/991729758902812672

https://twitter.com/moaizmq/status/991732638963544069

https://twitter.com/RoshanKrRai/status/991731851919323136

https://twitter.com/its_tabrez_/status/991731095061200896

https://twitter.com/sy2998x/status/991733658401853442

https://twitter.com/DesiDanda2/status/991733454340407296

close whatsapp