राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

Advertisement

Ajinkya Rahane & Shreyas Iyer. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ दिल्ली के होम ग्राउंड फिरोज शाह कोटला के मैदान पर खेला जा रहा है और इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement

एक और हार कर सकती है बाहर

Delhi Daredevils’ Shreyas Iyer. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इस सीजन अभी तक 8 मैच खेले है जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 ही जीत हासिल की जबकि 6 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और अब टीम के पास इस सीजन में 6 मैच और बचे है जिनमे उन्हें सभी में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है क्योंकिं यदि किसी भी एक मैच में दिल्ली की टीम हारती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग पूरी तरह से बाहर हो जाएगी इसलिए अब इस सीजन में एक और टीम को लगभग इस सीजन से पूरी तरह से बाहर कर देगी.

राजस्थान रॉयल्स की भी स्थिति कुछ अच्छी नहीं

Rajasthan Royals team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन के शुरू में कुछ बेहतर जरुर लगी थी जब उन्होंने पहले मैच में हार के बाद लगातार 2 मैच में जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद टीम के प्रदर्शन में लगातर गिरावट आती चली गयीं इस सीजन में और 7 मैच के बाद राजस्थान की टीम 3 मैच जीत और 4 में हार के साथ इस समय पॉइंट्स टेबल पर 6 वें पायदन पर काबिज है. इस टीम के पास एक से एक अच्छे मैच विनर खिलाड़ी है और पिछले 2 मैच में जोफ्रा आर्चर के टीम में आ जाने से राजस्थान रॉयल्स की टीम और अधिक मजबूत दिखाई दे रही लेकिन टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही जिस वजह से उस तरह के परिणाम राजस्थान रॉयल्स की टीम को नहीं मिल पा रहे जिस तरह की उनसे आशा होती है.

यहाँ पर देखिये इस मैच के लिए अंतिम 11 खिलाड़ी दोनों टीमों के :

दिल्ली डेयरडेविल्स : कॉलिन मुनरो, ऋषभ पन्त (विकेटकीपर),पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, शाहबाज़ नदीम, अमित मिश्रा , आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, लियम प्लंकेट

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डी आर्शी शोर्ट, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर),  धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कृष्णाप्पा गौतम, जयदेव उनादकट.

Advertisement