दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

Advertisement

Kane Williamson & Shreyas Iyer. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज 5 मई को दिन का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स की बीच में हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement

प्लेऑफ में पहुँचने पर होगा ध्यान

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच में 6 जीत और 2 हार के साथ 12 पॉइंट्स है और टीम की नजर अगले आने वाले 2 मैचों में जीत की है ताकि किसी भी तरह के खतरे से स्टीम बचना चाहेगी साथ ही टीम पहले 2 स्थान पर भी इस सीजन को खत्म करने की तरफ देख रही है. सनराइजर्स टीम के लिए सिर्फ जो चिंता की बात है वह उसकी बल्लेबाज़ी क्योंकिं पिछले कुछ मैच से टीम के बल्लेबाज़ उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके जिसकी उनसे उम्मीद थी लेकिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण टीम ने उन मैचों में जीत हासिल की लेकिन यदि बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दे तो हैदराबाद की टीम को हराना बेहद मुश्किल भरा हो जायेगा.

दिल्ली को चाहिए सिर्फ जीत

दिल्ली डेयरडेविल्स का ये आईपीएल सीजन अभी तक बेहद खराब ही बीता है और बीच में गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद से टीम काफी दुविधा की स्थिति में आ गयीं थी लेकिन श्रेयस अय्यर ने टीम की कप्तानी को बखूबी संभाला लेकिन अभी भी दिल्ली की टीम को अपने आने वाले अपने सभी मैच में जीत हासिल करनी होगी तब ही वह प्लेऑफ में पहुँचने के बारे में सोच सकते है. दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस समय 9 मैच खेलकर सिर्फ 3 में ही जीत हासिल कर सकी और इस कारण उसे अपने अगले सभी मैच में जीतना होगा.

इस मैच के दोनों टीमों की अंतिम 11

सनराईजर्स हैदराबाद – एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियम्सन (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर),मनीष पाण्डेय, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, भुवनेश्वर कुमार , राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा

दिल्ली डेयरडेविल्स – नमन ओझा, ऋषभ पन्त (विकेटकीपर),पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डेनियल क्रिश्चियन, अमित मिश्रा , आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, लियम प्लंकेट.

Advertisement