सनराइजर्स हैदराबाद की दिल्ली डेयरडेविल्स के उपर शानदार जीत के बाद फैन्स ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया

Advertisement

Sunrisers Hyderabad’s Shakib Al Hasan celebrates fall of Shreyas Iyer’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है और आज इस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में अपनी 9 वीं जीत को दर्ज़ किया. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज़ की.

Advertisement
Advertisement

शुरू में गवाएं विकेट

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और इस मैच में शुरुआत करने के लिए जेशन रॉय और पृथ्वी शॉ को भेजा दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन 21 रनों के स्कोर पर इन दोनों को ही शाकिब अल हसन ने पवेलियन भेज दिया इसके बाद पहले 6 ओवर का खेल खत्म होने तक दिल्ली की टीम ने 38 रन बना लिए थे. इसके थोड़ी ही देर बात एक गलतफहमी की वजह से श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गयें और दिल्ली की टीम पर एकबार फिर से संकट के बाद मंडराने लगे.

पंत ने बोला हमला

ऋषभ पंत के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का ये 11 वां सीजन बेहद शानदार जा रहा है और बल्ले से ये खिलाड़ी हर मैच में रन बना रहा है और आज इस मैच में अपनी टीम को एकबार फिर से संकट की स्थिति से देखते हुए खुद आगे आया और मैच में नाबाद 128 रनों की पारी सिर्फ 63 गेंदों में खेल दी जिसमें उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के लगायें. इस वजह से दिल्ली की टीम इस मैच में 20 ओवर के खत्म होने के बाद 187 रनों का स्कोर बना पाने में कामयाब हो सकी.

गब्बर ने दिया जवाब

इस मैच में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी तो टीम को आज इस मैच में जीत दिलाने का जिम्मा बल्लेबाजों के उपर था जिन्होंने टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया, हैदराबाद टीम के ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इस मैच में सिर्फ 14 रन बनाकर जरुर आउट हो गयें लेकिन इसके बाद शिखर धवन और केन विलियम्सन ने इस मैच में टीम को कोई दूसरा झटका नहीं लगने दिया और अंत में जीत दिलाकर वापस लौटे. शिखर धवन ने इस मैच में 50 गेंदों में 92 रनों की नाबाद पारी खेली तो कप्तान केन विलियम्सन ने भी 53 गेंदों में 80 रन की पारी खेलकर टीम को इस मैच में जीत दिला दी.

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/bin_Zaynn/status/994638920095846401

https://twitter.com/yourbehen11/status/994638698120728577

Advertisement