चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अम्बाती रायडू के शानदार शतक पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अम्बाती रायडू के शानदार शतक पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu of Chennai Super Kings celebrates his half-century. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस सीजन के 46 वें मैच में 8 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी 8 वीं जीत को दर्ज़ करके प्लेऑफ में अपनी जगह को अब लगभग पक्का कर लिया है.

हैदराबाद की हुयीं धीमी शुरुआत

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता मिला था जिसके बाद टीम की तरफ से ओपनिंग करने के लिए उतरे शिखर धवन और एलेक्स हेल्स अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके और हेल्स इस मैच में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गयें इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आयें कप्तान केन विलियम्सन ने शुरू में बेहद धीरे खेलना शुरू किया जिस वजह से हैदराबाद की टीम अपने पहले 6 ओवर में सिर्फ 29 उन ही बना सकी.

धवन और विलियम्सन के रखीं बड़े स्कोर की नीव

शिखर धवन और केन विलियम्सन ने इस मैच में शुरू के समय धीमी बल्लेबाज़ी करने के बाद स्कोर की गति को तेज़ी देने का प्रयास किया जिसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए इस मैच में बड़े स्कोर की नीव को रख दिया. धवन ने इस मैच में 79 रन की शानदार पारी खेली तो केन विलियम्सन ने 51 रन की लेकिन इन दोनों के अचानक आउट हो जाने के बाद दीपक हुड्डा ने मैच में पारी को सँभालने का काम किया और 11 गेंदों में 21 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 179 रन तक पहुंचाने का काम किया.

रायडू के शतक के आगे हारे हैदराबाद

अम्बाती रायडू का शानदार फॉर्म इस आईपीएल सीजन में जारी है और आज उन्होंने मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को इस मैच में जीत दिलाकर वापस लौटे. रायडू ने अपनी इस पारी में 7 चौके और इतने ही छक्के भी लगायें. अम्बाती रायडू के अलावा चेन्नई की तरफ से इस मैच में ओपनिंग करने के लिए उतरे शेन वाट्सन ने भी 57 रनों की शानदार पारी खेली. इस वजह से चेन्नई की टीम ने इस मैच को 1 ओवर पहले ही जीत लिया और प्लेऑफ में अपनी जगह को अब लगभग पक्का कर लिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/ArunSiva77/status/995674869940436995

https://twitter.com/akashssmf/status/995674798041661440

https://twitter.com/Sahil02182609/status/995674086880653313

https://twitter.com/deepeshmdk1906/status/995673859029282816

https://twitter.com/Ahuti_007/status/995673484201082881

https://twitter.com/AnashMemon47/status/995672465924763648

https://twitter.com/erbmjha/status/995672387722006531

https://twitter.com/TrulySamFan/status/995657694546616320

close whatsapp