किंग्स इलेवन पंजाब की खराब बल्लेबाज़ी के बाद फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Advertisement

Royal Challengers Bangalore’s Umesh Yadav and Virat Kohli celebrate. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज किंग्स इलेवन का मुकाबला रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर के साथ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को इस मैच में 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया और सिर्फ 88 रनों पर ही आलआउट कर दिया.

Advertisement
Advertisement

शुरुआत हुयीं खराब

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया और इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरी वहीँ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस मैच में 2 बदलाव करते हुए मार्कस स्टोइनिस और अंकित राजपूत को टीम में शामिल किया. पंजाब की टीम से इस मैच में ओपनिंग करने के लिए एकबार फिर से लोकेश राहुल और क्रिस गेल उतरे जिन्होंने पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके बाद दोनी ही बल्लेबाजों को उमेश यादव ने अपने एक ही ओवर में शिकार बना लिया और पहले 6 ओवर का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम का स्कोर सिर्फ 47 रन तक ही पहुँच सका तह और 3 विकेट टीम के गिर चुके थे.

नहीं टिक सका कोई भी बल्लेबाज

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बल्लेबाजों ने आज इस मैच में एकबार फिर से सबही को निराश करते हुए कोई टीम को काफी गंभीर स्थिति में पहुंचा दिया. पूरी टीम में सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक ही पहुँच सके जिस वजह से टीम इस मैच में 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और सिर्फ 88 रन बनाकर ही आलआउट हो गयीं. रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर की तरफ से इस मैच में सबसे अधिक विकेट उमेश यादव ने लिए जिन्होंने अपने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के बाद फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/ViratKo41183179/status/996055889835540480

https://twitter.com/mukkulbawa/status/996055772168536068

https://twitter.com/PruthviAhir9/status/996054920225734657

https://twitter.com/SForg1/status/996053932836208640

Advertisement